राजनीति: सौरभ भारद्वाज की सलाह, पाकिस्तान को रोके गए पानी को दिल्ली को दिया जाए

सौरभ भारद्वाज की सलाह, पाकिस्तान को रोके गए पानी को दिल्ली को दिया जाए
भले ही दिल्ली से आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की विदाई हो चुकी है। इसके बावजूद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता लगातार मौजूदा भाजपा सरकार को घेर रहे हैं। हर दिन भाजपा सरकार पर आरोप लगाकर जवाब की मांग करते हैं।

नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)। भले ही दिल्ली से आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की विदाई हो चुकी है। इसके बावजूद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता लगातार मौजूदा भाजपा सरकार को घेर रहे हैं। हर दिन भाजपा सरकार पर आरोप लगाकर जवाब की मांग करते हैं।

इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज ने सिंधु जल विवाद से लेकर दिल्ली में बुनियादी सेवाओं की बदहाली तक कई मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को घेरा। हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान को रोके गए पानी को दिल्ली को देने की सलाह भी दी।

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार सिंधु नदी के पानी को लेकर जनता को गुमराह कर रही है और दिल्ली की जनता को उसका हक नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा, "भाजपा यह दावा कर रही थी कि केंद्र सरकार ने सिंधु नदी का सारा पानी रोक लिया है और पाकिस्तान में टॉयलेट तक में पानी नहीं बचा है। अगर ऐसा है तो फिर वो पानी गया कहां? क्या यह सब झूठ था? अगर पाकिस्तान के हिस्से का पानी अब भारत के पास है तो उसे दिल्ली और हरियाणा को क्यों नहीं दिया जा रहा है?"

सौरभ भारद्वाज ने सवाल उठाया कि जब पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया गया है और पानी रोक लिया गया है, तो केंद्र सरकार इस पानी को पंजाब से छीनकर क्यों दिल्ली को देने की बजाय हरियाणा के माध्यम से राजनीति कर रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार गुंडागर्दी कर रही है और पानी की राजनीति से जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने दिल्ली में हो रही समस्याओं की ओर इशारा करते हुए कहा, "आज दिल्ली में सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं, गंदा पानी आ रहा है, बिजली की कटौती हो रही है। क्या ये सब हमने किया है? अब तो दिल्ली में आपकी 'चार इंजन की सरकार' है, केंद्र, उपराज्यपाल, एमसीडी और दिल्ली पुलिस सभी आपके पास हैं। फिर भी अगर सरकार नहीं चला पा रहे हो तो इस्तीफा दे दो। हर बात पर आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहराना बंद करना चाहिए।"

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह जनता के मूलभूत मुद्दों से ध्यान भटकाकर राजनीति कर रही है। अगर केंद्र सरकार के पास सिंधु नदी का पानी है तो उसे दिल्ली की जनता को दिया जाना चाहिए, न कि झूठे प्रचार में इस्तेमाल किया जाए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 May 2025 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story