समाज: जातिगत जनगणना ऐतिहासिक कदम, जरूरतमंदों तक पहुंचेगा लाभ आशीष पटेल

लखनऊ, 1 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से विशेष बातचीत में जातिगत जनगणना को लेकर कई अहम बातें कहीं। उन्होंने इसे एक न्यायपूर्ण प्रक्रिया बताते हुए कहा कि अब तक केवल कुछ ही जातियों को योजनाओं का लाभ मिल पाता था, लेकिन जातिगत जनगणना से अन्य पिछड़ी जातियों और अति पिछड़ी जातियों को भी उनका वाजिब हक मिलेगा।
आशीष पटेल ने कहा कि जातिगत जनगणना से निश्चित तौर पर सबकी संख्या सामने आएगी और एक बहुत ही वैज्ञानिक ढंग से सरकार की सभी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा सकेगा। यह एक महत्वपूर्ण कदम है और हम सबको इसका स्वागत करना चाहिए।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जातिगत जनगणना के लिए उनकी पार्टी की मांग नई नहीं है। यह मुद्दा पार्टी के गठन के समय से ही उनके एजेंडे का हिस्सा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया है। मैं उनकी ओर से जितना धन्यवाद दे सकता हूं, उतना कम है।
कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच इस मुद्दे पर श्रेय लेने की होड़ को लेकर जब सवाल पूछा गया, तो आशीष पटेल ने तल्ख लहजे में जवाब देते हुए कहा कि 1947 से कांग्रेस सत्ता में रही है और समाजवादी पार्टी भी चार बार उत्तर प्रदेश की सत्ता में रही, लेकिन उस दौरान उन्हें यह मुद्दा याद नहीं आया। उनके लिए यह चुनावी जुमला हो सकता है, लेकिन हमारे लिए यह आत्मा की आवाज है।
बता दें कि मोदी कैबिनेट ने बुधवार को जाति जनगणना को मंजूरी दे दी। सरकार के फैसले की जानकारी देते हुए मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने जाति जनगणना का विरोध किया। 1947 के बाद से जाति जनगणना नहीं हुई। जाति जनगणना की जगह कांग्रेस ने जाति सर्वे कराया, यूपीए सरकार में कई राज्यों ने राजनीतिक दृष्टि से जाति सर्वे किया है। वैष्णव ने आगे कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति ने फैसला किया है कि जाति गणना को आगामी जनगणना में शामिल किया जाएगा।
---आईएएनएस
पीएसके/सीबीटी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 May 2025 10:39 PM IST