राजनीति: लोजपा सांसद ने कहा-जातीय जनगणना का श्रेय लेने में पहलगाम आतंकी हमला भूल बैठे तेजस्‍वी, बांट रहे म‍िठाइयां

लोजपा सांसद ने कहा-जातीय जनगणना का श्रेय लेने में पहलगाम आतंकी हमला भूल बैठे तेजस्‍वी, बांट रहे म‍िठाइयां
देश में जातीय जनगणना कराने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद राजनीत‍ि गरमा आ गई है। सत्‍तापक्ष और व‍िपक्ष दोनों इसका श्रेय लेने की होड़ में लगे हुए हैं। इस मामले को लेकर लोजपा-(रामिवलास) सांसद अरुण भारती ने कहा क‍ि पहलगाम आतंकी हमला भूलकर तेजस्‍वी यादव जातीय जनगणना का क्रेडि‍ट लेने के ल‍िए म‍िठाइयां बांट रहे हैं और पटाखे फोड़ रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि मोदीजी की सरकार ने और च‍िराग पासवान के प्रयासों से संभव हो पाया है।

पटना,1 मई (आईएएनएस)। देश में जातीय जनगणना कराने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद राजनीत‍ि गरमा आ गई है। सत्‍तापक्ष और व‍िपक्ष दोनों इसका श्रेय लेने की होड़ में लगे हुए हैं। इस मामले को लेकर लोजपा-(रामिवलास) सांसद अरुण भारती ने कहा क‍ि पहलगाम आतंकी हमला भूलकर तेजस्‍वी यादव जातीय जनगणना का क्रेडि‍ट लेने के ल‍िए म‍िठाइयां बांट रहे हैं और पटाखे फोड़ रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि मोदीजी की सरकार ने और च‍िराग पासवान के प्रयासों से संभव हो पाया है।

लोजपा सांसद अरुण भारती ने कहा क‍ि तेजस्‍वी यादव क्‍या पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए नि‍र्दोष लोगों को भूल गए, उनकी यादें धुंधली हो गई हैं। उन्‍होंने कहा क‍ि क्या उनके लोग जो अभी लखीसराय में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे, क्या उसी को आगे बढ़ते हुए पटाखे फोड़ रहे हैं और मिठाई बांट रहे हैं। भारती ने कहा क‍ि क्‍या राजनीत‍िक लाभ के ल‍िए तेजस्‍वी यादव पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 पर्यटकों को भूल गए हैं।

सांसद अरुण भारती ने आगे कहा क‍ि तेजस्‍वी को क्रेडि‍ट लेना है, लेक‍िन जब वह प्रदेश के डि‍प्‍टी सीएम थे, तब कहते थे क‍ि जातीय जनगणना कराकर लोगों की आंखों में धूल झोंका गया है।

सांसद ने कहा क‍ि राज्‍य जनगणना नहीं करा सकते, यह केंद्र सरकार का व‍िशेषािधकार है। ऐसे ही तेलंगाना में कांग्रेस ने कहा क‍ि उसने 69 प्रितशत आरक्षण दे द‍िया है, यह भी जनता की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास है। भारती ने कहा क‍ि तेलंगाना में तीन माह का फर्जी सर्वे करके और फर्जी आंकड़ों के आधार पर वि‍धानसभा में ब‍िल जरूर पास कर द‍िया है, लकि‍न धरातल पर यह लागू नहीं हुआ। लागू करने के ल‍िए बहाना बनाया जा रहा है। इसे संव‍िधान की नौवीं अनुसूची में शाम‍िल करने के ल‍िए केंद्र सरकार को भेजा गया है, जो फि‍लहाल संभव नहीं है। इ

लोजपा-(रामिवलास) सांसद भारती ने कहा क‍ि जातीय जनगणना का फैसला मोदी सरकार ने ल‍िया है और च‍िराग पासवान के प्रयासों से यह संभव हो पाया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 May 2025 11:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story