राजनीति: चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं पर सरकार का फोकस, पशुओं के साथ नहीं होगा किसी तरह का दुर्व्यवहार सौरभ बहुगुणा

चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं पर सरकार का फोकस, पशुओं के साथ नहीं होगा किसी तरह का दुर्व्यवहार  सौरभ बहुगुणा
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने चार धाम यात्रा में घोड़े-खच्चरों की व्यवस्था को लेकर सरकार के प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा में घोड़े और खच्चर श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खासकर केदारनाथ यात्रा में प्रतिदिन लगभग 9,000 श्रद्धालुओं को यात्रा कराने की व्यवस्था की जाती है। वर्ष 2022 में घोड़े-खच्चरों पर क्रूरता और उनकी मृत्यु की घटनाओं के बाद सरकार ने कई कदम उठाए। हमने गर्म पानी, डॉक्टरों की तैनाती, टीन शेड और टास्क फोर्स की व्यवस्था की है।

देहरादून, 3 मई (आईएएनएस)। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने चार धाम यात्रा में घोड़े-खच्चरों की व्यवस्था को लेकर सरकार के प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा में घोड़े और खच्चर श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खासकर केदारनाथ यात्रा में प्रतिदिन लगभग 9,000 श्रद्धालुओं को यात्रा कराने की व्यवस्था की जाती है। वर्ष 2022 में घोड़े-खच्चरों पर क्रूरता और उनकी मृत्यु की घटनाओं के बाद सरकार ने कई कदम उठाए। हमने गर्म पानी, डॉक्टरों की तैनाती, टीन शेड और टास्क फोर्स की व्यवस्था की है।

2024 और 2025 में ऐसी घटनाएं नहीं हुईं। इस बार भी घोड़ों का रजिस्ट्रेशन और स्वास्थ्य जांच 20 दिन पहले शुरू की गई। पॉजिटिव पाए गए घोड़ों को क्वारंटाइन कर इलाज के बाद ही यात्रा में शामिल किया जाएगा। सरकार का उद्देश्य न केवल श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करना है, बल्कि घोड़े-खच्चरों के कल्याण को भी प्राथमिकता देना है। इसके लिए यात्रा मार्ग पर चिकित्सा सुविधाओं और पशुओं के लिए उचित आश्रय की व्यवस्था की गई है। टास्क फोर्स निरंतर निगरानी करती है, ताकि पशुओं के साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार न हो।

खच्चर संचालकों के रेट और शिकायतें पर सौरभ बहुगुणा ने कहा कि 2022 के बाद ऐसी शिकायतें नहीं आईं। रेट तय हैं और हर घोड़े को एक चक्कर की अनुमति है, ताकि उन पर अत्याचार न हो। यह सुनिश्चित किया गया है कि यात्रा मार्ग पर पारदर्शिता बनी रहे।

केदारनाथ विधायक के केदारनाथ में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर बयान और पहलगाम की हालिया घटना के संदर्भ में बहुगुणा ने स्पष्ट किया कि घोड़े-खच्चरों का रजिस्ट्रेशन केवल उत्तराखंड के लोगों के नाम होता है, जिसमें उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और चमोली के लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 23,200 घोड़े रजिस्टर्ड हैं। संचालन के लिए कुछ नेपाली या अल्पसंख्यक समुदाय के लोग हायर किए जाते हैं, जिनका जिला प्रशासन के माध्यम से पूरा सत्यापन होता है। सुरक्षा के लिए यात्रा मार्ग पर अलर्ट मोड लागू है।

नैनीताल में 12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना पर मंत्री ने गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कड़ी कार्रवाई का अनुरोध किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है और सख्‍त धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। उत्तराखंड देवभूमि है और ऐसी घटनाएं अस्वीकार्य है। यहां ऐसे कृत्य करने वाले लोगों के लिए कोई जगह नहीं है।"

भू कानून लागू किये जाने को लेकर उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने उत्तराखंड के लोगों की भावना को देखते हुए उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र गलत तरीके से जमीनों की खरीद-फरोख्त और अदला-बदली पर रोक लगाई। उत्तराखंड की जनता के अंदर आक्रोश भी था, उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए सरकार ने भू कानून को स्वीकृत किया है और राज्यपाल ने उसको स्वीकार भी किया है। मैं उत्तराखंड की जनता को बहुत-बहुत बधाई देता हूं कि आपकी भावनाओं का ध्यान रखते हुए भारतीय जनता पार्टी सरकर भू कानून लेकर के आई, जिसमें से दो जिलों हरिद्वार और उधम सिंह नगर को छोड़ा गया है, क्योंकि वहां इंडस्ट्रियल एरिया है।

कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर पर सौरभ बहुगुणा ने कहा कि कांग्रेस की बहुत पुरानी आदत है, जब भी देश ने पाकिस्तान के ऊपर कार्रवाई की है, कांग्रेस देश के साथ खड़ी हुई नहीं दिखी, सरकार के साथ खड़ी हुई नहीं देखी। वह हमेशा पाकिस्तान के साथ खड़ी हुई दिखती है। सिर्फ चन्नी के बयान ही नहीं, कर्नाटक के उनके मिनिस्टर है, यूपी के उनके पूर्व मिनिस्टर है, जिस तरीके से इन लोगों ने पहलगाम की घटना के बाद बयान दिए हैं, वह बहुत निंदनीय है।

बहुगुणा ने कहा क‍ि यह ऐसा वक्त है जब पूरे देश को और सभी पार्टियों को एक मंच पर खड़े होकर पाकिस्तान का विरोध करना चाहिए था। पूरे देश को एक मैसेज देना चाहिए था कि पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है और हर बार भारत में जो आतंकी हमले हुए, चाहे वह ताज होटल हो, संसद भवन हो चाहे, उरी हो, देश के किसी भी कोने में हो, हर जगह पर पाकिस्तान का रोल सामने आया है। यह बहुत ही निंदनीय है कि कांग्रेस आज भी अपने वोट बैंक को बचाने के लिए उसे संरक्षित करने के लिए पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ एक शब्द बोलने को तैयार नहीं है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 May 2025 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story