राजनीति: जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा बोले, 'हमारा मिशन बिहार में पार्टी को मजबूत करना'

भागलपुर, 4 मई (आईएएनएस)। बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने कहा है कि हमारा एक ही मिशन है-बिहार में जेडीयू को मजबूत करना।
रविवार को मनीष वर्मा भागलपुर में इंजीनियरिंग छात्रों के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैं आज भागलपुर आया हूं। यहां पर इंजीनियरिंग छात्रों के एक कार्यक्रम में हिस्सा लूंगा। इसके बाद यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात होगी।
उन्होंने कहा कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के कामकाज को भी नजदीक से जानने का अवसर मिल जाता है। पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग में उनमें ऊर्जा का संचार करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हम लोग एक मिशन पर चल रहे हैं। मिशन हमारा यह है कि लोगों से मिलना है और जेडीयू को मजबूत करना है। राजनीति में आने से पहले एक अधिकारी के तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए मनीष वर्मा ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री के साथ काम किया है। वहां पर एक अधिकारी के तौर पर कार्य करने का दायरा अलग होता है। राजनीति में काम करने का दायरा अलग होता है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति की विचारधारा अलग होती है। हर व्यक्ति अपनी सोच के साथ चलता है।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो जनता की भलाई के लिए कुछ करना चाहते हैं, उन्हें राजनीति में आना चाहिए, जिससे समृद्ध हो सके। जो लोग बिहार की तरक्की चाहते हैं, ऐसे सभी लोगों का बिहार में स्वागत है।
बता दें कि मनीष कुमार वर्मा पूर्व में आईएएस अधिकारी रहे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी रहे हैं। वह साल 2024 में जेडीयू में शामिल हुए। जेडीयू में शामिल होने के बाद उन्हें पार्टी में एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 May 2025 9:54 AM IST