अपराध: नीट (यूजी) परीक्षा से पहले कोटा में एक छात्रा ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

नीट (यूजी) परीक्षा से पहले कोटा में एक छात्रा ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
देशभर में जहां रविवार को नीट-यूजी 2025 की परीक्षा आयोजित की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर नीट-जेईई की तैयारी कराने के लिए प्रसिद्ध राजस्थान के कोटा में एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली।

कोटा, 4 मई (आईएएनएस)। देशभर में जहां रविवार को नीट-यूजी 2025 की परीक्षा आयोजित की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर नीट-जेईई की तैयारी कराने के लिए प्रसिद्ध राजस्थान के कोटा में एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली।

कोटा के पार्श्वनाथ विहार में यह दिल दहलाने की घटना हुई है। स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल से छात्रा के शव को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल, छात्रा ने सुसाइड क्यों किया, पुलिस इसकी जांच कर रही है। छात्रा के कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि छात्रा परीक्षा का तनाव नहीं झेल पाई, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया।

देशभर में रविवार को नीट(यूजी) 2025 की परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिसमें 22 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं। कहा जा रहा है कि कोटा की रहने वाली यह छात्रा भी नीट यूजी की तैयारी कर रही थी और रविवार को उसे भी परीक्षा देनी थी।

पुलिस के अनुसार, जिस वक्त यह घटना हुई, घर में माता-पिता बाजार गए थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 3 मई को रात करीब 9 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि पार्श्वनाथ विहार में एक छात्रा ने फांसी लगा ली है। मौके पर पुलिस पहुंची और कमरे से छात्रा के शव को कस्टडी में लेकर उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना स्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि, छात्रा परिवार के साथ यहां पर कुछ वर्षों से यहां पर रह रही थी। प्रारंभिक जांच के दौरान जानकारी मिली है कि छात्रा यहां पर नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी।

बता दें कि नीट-यूजी 2025 की परीक्षा रविवार को देश भर में आयोजित की जा रही है। जिसमें 22.7 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। मेडिकल प्रवेश परीक्षा देशभर के 500 से अधिक शहरों में 5,453 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 May 2025 11:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story