बॉलीवुड: सुमित पुरोहित की 'बागी बेचारे' में प्रतीक गांधी, अभिषेक बनर्जी, फैजल मलिक संग आएंगे नजर

सुमित पुरोहित की बागी बेचारे में प्रतीक गांधी, अभिषेक बनर्जी, फैजल मलिक संग आएंगे नजर
‘फुले’ को दर्शकों से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद अब अभिनेता प्रतीक गांधी अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं। प्रतीक, मशहूर लेखक और निर्माता सुमित पुरोहित के निर्देशन में तैयार फिल्म 'बागी बेचारे' में अभिषेक बनर्जी और फैजल मलिक के साथ पर्दे पर अभिनय करते नजर आएंगे।

मुंबई, 4 मई (आईएएनएस)। ‘फुले’ को दर्शकों से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद अब अभिनेता प्रतीक गांधी अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं। प्रतीक, मशहूर लेखक और निर्माता सुमित पुरोहित के निर्देशन में तैयार फिल्म 'बागी बेचारे' में अभिषेक बनर्जी और फैजल मलिक के साथ पर्दे पर अभिनय करते नजर आएंगे।

फिल्म का टाइटल ‘बागी बेचारे’ है, जिसके साथ सुमित पुरोहित निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। फिल्म में प्रतीक मुख्य भूमिका में हैं।

‘वैराइटी’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म में प्रतीक गांधी के साथ अभिषेक बनर्जी भी हैं, जो प्राइम वीडियो के ‘पाताल लोक’ और ब्लॉकबस्टर ‘स्त्री 2’ में अपने अभिनय से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच चुके हैं। उनके साथ 'पंचायत' के मशहूर कलाकार फैसल मलिक भी शामिल हैं। इस प्रोजेक्ट के लेखक की टीम में प्राइम वीडियो ‘मिर्जापुर’ सीरीज के पुनीत कृष्णा भी हैं।

'बागी बेचारे' एक व्यंग्यात्मक कहानी है, जिसे लेकर सुमित ने कहा, "व्यंग्य, हमें अक्सर उन सच्चाइयों का सामना करने में मदद करता है, जिन पर विश्वास करना बहुत बेतुका लगता है और इसे हम अनदेखा कर देते हैं। इस प्रोजेक्ट में इतने सारे रचनात्मक और प्रतिभाशाली कलाकारों का साथ आना इसे शानदार मोड़ देता है। मैं दर्शकों के लिए ऐसी कहानियां लाना जारी रखूंगा।”

प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने को तैयार प्रतीक गांधी ने कहा, "इस फिल्म का हिस्सा बनना उत्साह भरा है। इसमें शामिल होकर बाजार के दबाव से मुक्ति का अहसास हो रहा है। एक अभिनेता के तौर पर यह प्रेरणादायक है और मैं इसका हिस्सा बनकर गर्व महसूस करता हूं। यह आपको आगे बढ़ने और नए नजरिए के लिए तैयार करता है।”

'बागी बेचारे' में प्रतीक गांधी, अभिषेक बनर्जी और फैसल मलिक समेत अन्य दमदार कलाकार हैं। 'इनसाइड एज' और 'श्रीकांत' जैसे शानदार प्रोजेक्ट्स लिख चुके सुमित पुरोहित फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। 'बंबई मेरी जान' के निर्माता अश्वनी कुमार और क्रिएटिव प्रोड्यूसर देवांश पटेल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 May 2025 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story