राजनीति: कांग्रेस के शासन में बहुत सी गलतियां हुईं, राहुल गांधी कितनी माफी मांगेंगे मंत्री प्रताप सरनाईक

महाराष्ट्र, 5 मई (आईएएनएस)। शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मंत्री प्रताप सरनाईक ने ऑपरेशन ब्लू स्टार पर राहुल गांधी की टिप्पणी पर सोमवार को कहा कि कांग्रेस के शासन में बहुत सारी गलतियां हुई हैं। राहुल गांधी इन सभी के लिए कितनी माफी मांगेंगे? शिवसेना नेता संजय राउत के राहुल गांधी की प्रशंसा पर सरनाईक ने कहा कि राउत कांग्रेस से सांसद बनना चाहते होंगे, शायद इसलिए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का दिल साफ है।
शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा, "शायद संजय राउत हमेशा की तरह जैसे गलतियां करते हैं, वैसे ही आज कुछ गलती से बोल दिया। उन्हें कहना चाहिए था कि 'राहुल गांधी को पीएम मोदी और अमित शाह से कुछ सीखना चाहिए'।" उन्होंने कहा कि खास बात यह है कि साल 1984 में जो बात हो गई, राहुल गांधी का अब उसकी माफी मांगना बचपना है। उस वक्त जो निर्णय लिया था, वह स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने लिया था। उनके साथ जो लोग थे, आज भी जिंदा हैं। उन्होंने गलती की, आज यह मान रहे हैं, तो वो लोग भी गलत थे। राहुल गांधी की बजाय उनसे बात करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि ऐसे में राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी की सभी गलतियों पर माफी मांगनी चाहिए। राहुल गांधी माफी मांग-मांग कर थक जाएंगे।
उन्होंने कहा कि ऐसे में तो माफी की व्याख्या ही बदल जाएगी। सिखों का साथ लेने के लिए या पंजाब के कुछ लोगों को खुश करने के लिए यह बातें उन्होंने कही होगी, मगर यह बचपना है।
गौरतलब है कि शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा था कि राहुल गांधी एक साफ-सुथरे और ईमानदार नेता हैं, जो अपनी गलतियों को स्वीकार करने की हिम्मत रखते हैं। उन्होंने ऑपरेशन ब्लू स्टार को "गलती" मानकर बड़ी बात की है, जबकि उस समय वह राजनीति में नहीं थे। गलती स्वीकार करना राजनीति में दुर्लभ है। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को राहुल गांधी से गलती स्वीकार करना और आगे बढ़ना सीखना चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 May 2025 7:22 PM IST