राजनीति: पाकिस्तान को ऐसा जवाब दिया जाएगा कि वह भारत की ओर नजर उठाकर नहीं देख पाएगा रोहन गुप्ता

नई दिल्ली, 5 मई (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को दिल्ली में संस्कृति जागरण महोत्सव में पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि भारत की ओर आंख उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने अपनी जिम्मेदारी दोहराते हुए कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है। इस बीच, भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा और उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के 'राफेल' बयान पर विपक्ष की तुष्टिकरण की राजनीति को आड़े हाथों लिया।
रोहन गुप्ता ने कहा, "पाकिस्तान ने पहलगाम में कायराना हमला किया, जो निंदनीय है। वे लफ्फाजी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि भारत ऐसा जवाब देगा कि उनकी सात पीढ़ियां भारत की ओर आंख उठाने की हिम्मत नहीं करेंगी।" उन्होंने पाकिस्तान की आर्थिक और आंतरिक अस्थिरता का जिक्र करते हुए कहा कि बलूचिस्तान, सिंध और पख्तून क्षेत्रों में अशांति के बीच पाकिस्तान ने ध्यान भटकाने के लिए हमला किया, लेकिन यह उनकी बड़ी भूल है।
उन्होंने राजनाथ सिंह के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि इस बार पाकिस्तानी सेना और आतंकियों को ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि वे दोबारा भारत की ओर देखने की हिम्मत नहीं करेंगे।
अजय राय के 'राफेल' बयान पर गुप्ता ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "कांग्रेस इस गंभीर मुद्दे को मजाक बना रही है। उनकी बॉडी लैंग्वेज और खिलौना दिखाकर सेना का अपमान करना शर्मनाक है। प्रधानमंत्री ने सेना को खुली छूट दी है, लेकिन विपक्ष अपनी पब्लिसिटी के लिए सेना का अपमान कर रहा है।"
गुप्ता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण वह पहले कड़े कदम उठाने से डरती थी, लेकिन मोदी सरकार जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने कहा, "देश की जनता ऐसी राजनीति को माफ नहीं करेगी।"
भाजपा नेता ने उन नेताओं पर भी निशाना साधा, जिनके बयानों का पाकिस्तानी मीडिया दुरुपयोग करता है। उन्होंने कहा, "देश के दुश्मनों को मौका देकर मनोबल तोड़ने की कोशिश शर्मनाक है। मोदी जी के नेतृत्व में देश झुकने वाला नहीं है।" उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान के साथ-साथ देश के अंदर बैठे ऐसे तत्वों को भी कड़ा जवाब दिया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 May 2025 10:28 PM IST