अपराध: रांची में शादी समारोह में फायरिंग में युवती की मौत, आरोपी फरार

रांची, 6 मई (आईएएनएस)। रांची के मांडर थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रांबे में एक शादी समारोह में गोली लगने से जख्मी 21 वर्षीय अनिता खलखो की मंगलवार को रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई।
दीपक नामक जिस युवक ने गोली चलाई थी, वह अनिता का पूर्व परिचित था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उसने अनिता को इरादतन गोली मारी या फिर उसने शादी के दौरान हर्ष फायरिंग की। आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है।
बताया गया कि अनिता रांची जिले के चान्हो की रहने वाली थी। वह अपनी बहन और जीजा के ब्रांबे स्थित घर में शादी समारोह में भाग लेने के लिए आई हुई थी। सोमवार की देर रात शादी समारोह में दीपक नामक युवक द्वारा की गई फायरिंग में वह बुरी तरह जख्मी हो गई। गोली उसके सिर में लगी थी।
इसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए तत्काल रांची स्थित रिम्स में दाखिल कराया था।
मांडर थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि गोली चलाने का आरोपी युवक मांडर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और मृतका अनिता के बहनोई का बेहद करीबी दोस्त है। इस बात की तहकीकात की जा रही है कि अनिता और दीपक के बीच पहले से किसी तरह का कोई संबंध था या नहीं।
इसके पीछे प्रेम प्रसंग से जुड़े विवाद के एंगल पर भी जांच की जा रही है। दीपक के पास किसी हथियार का लाइसेंस नहीं था। ऐसे में यह माना जा रहा है कि उसने देशी हथियार से फायरिंग की।
पुलिस को जानकारी मिली है कि शादी समारोह के बाद दीपक ने सड़क पर भी फायरिंग की थी। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी के छिपने के हर संभावित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है। उसकी गिरफ्तारी के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो जाएगा। अनिता के शव का मंगलवार दोपहर बाद रिम्स में पोस्टमार्टम कराया गया।
--आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 May 2025 4:38 PM IST