राजनीति: कोई ऐसा पैदा नहीं हुआ जो नीतीश कुमार को हाईजैक कर सके तरुण चुघ

कोई ऐसा पैदा नहीं हुआ जो नीतीश कुमार को हाईजैक कर सके तरुण चुघ
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के उस बयान पर निशाना साधा है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया है। तरुण चुघ ने कहा कि कोई ऐसा पैदा नहीं हुआ है जो नीतीश कुमार को हाईजैक कर ले।

पटना, 6 मई (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के उस बयान पर निशाना साधा है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया है। तरुण चुघ ने कहा कि कोई ऐसा पैदा नहीं हुआ है जो नीतीश कुमार को हाईजैक कर ले।

तरुण चुघ ने मंगलवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि नीतीश कुमार देश की राजनीति में सबसे ज्यादा सेवा करने वाले सूझवान नेता हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार की अजेय जोड़ी है। इस जोड़ी का कोई तोड़ नहीं है। दोनों ने हमेशा गरीबों के लिए काम किया। उन्होंने कहा, "इन दोनों की जोड़ी से इंडी अलायंस में घबराहट है। तेजस्वी यादव का बयान उनकी निराशा का सूचक है।"

मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि अब यह आम धारणा हो गई है। मुख्यमंत्री जिस स्थिति से गुजर रहे हैं, उसे लेकर हम लोगों को पीड़ा है, लेकिन बार-बार मुख्यमंत्री को यह कहना पड़ रहा है कि वह 'टायर्ड' हो चुके हैं। मुख्यमंत्री को बार-बार यह बताना पड़ रहा है कि कोई उन्हें लेकर उधर चले गए, फलां लेकर चले गए। जब मुख्यमंत्री खुद ही प्रमाणित कर रहे हैं कि उनकी नहीं चलती है, कोई उन्हें इधर लेकर चला जाता है, कोई उन्हें उधर लेकर चला जाता है। खुद को, अपने-आप को प्रमाणित कर रहे हैं।

दूसरी ओर, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने 7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल को लेकर कहा कि देश हर स्थिति के लिए तैयार है और पीएम मोदी के साथ खड़ा है। जिन्होंने पहलगाम हमले को अंजाम दिया, वे बख्शे नहीं जाएंगे।

पटना पहुंचे तरुण चुघ ने कहा कि 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' पर मंगलवार को बैठक हुई। यह हमारी वचनबद्धता है, राष्ट्र प्रथम के लिए भाजपा का हर कार्यकर्ता पूरी जिंदगी काम करता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 May 2025 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story