राजनीति: झारखंड के सीएम हेमंत ने रांची में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और महासचिव वेणुगोपाल के साथ देश-राज्य के मुद्दों पर की चर्चा

रांची, 6 मई (आईएएनएस)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में मंगलवार को कांग्रेस की 'संविधान बचाओ रैली' में भाग लेने आए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से एक होटल में मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान कांग्रेस के संगठन महासचिव एवं सांसद केसी वेणुगोपाल और हेमंत सोरेन की पत्नी विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं।
इस मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने मीडिया से कहा कि खड़गे जी झारखंड में पार्टी के कार्यक्रम में आए थे। हम गठबंधन में एक-दूसरे के सहयोगी हैं। इस नाते यह औपचारिक मुलाकात थी। उनके साथ देश-राज्य के वर्तमान परिदृश्य पर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री सोरेन ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे एवं महासचिव केसी वेणुगोपाल को झारखंड की सरना आदिवासी संस्कृति से जुड़ा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने झारखंड के सोहराई आर्ट की एक कलाकृति भी कांग्रेस अध्यक्ष को भेंट स्वरूप दी।
इसके पहले रांची के पुराना विधानसभा मैदान में कांग्रेस की 'संविधान बचाओ रैली' के दौरान खड़गे ने हेमंत सोरेन सरकार के कामकाज की तारीफ की। खास तौर पर 'मंईयां सम्मान योजना' का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना से राज्य भर की गरीब, दलित और आदिवासी महिलाओं को ताकत मिली है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रांची में अपने भाषण में हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई और उन्हें जेल भेजने की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासी समझकर उन्हें प्रताड़ित करने और डराने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पता नहीं कि आदिवासी कभी जेल से नहीं डरते। जो लोग खेत-मिट्टी में संघर्ष करते हैं और मेहनत की कमाई करते हैं, उन्हें कोई सरकार जेल भेजकर नहीं डरा सकती।
खड़गे ने रांची में रैली के बाद झारखंड के सभी जिलों के कांग्रेस अध्यक्षों के साथ बैठक की और उनसे पार्टी की ओर से चलाए जा रहे 'संविधान बचाओ अभियान' के तहत जिला, प्रखंड और बूथ लेवल पर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
खड़गे ने रांची में झारखंड प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक में भी भाग लिया। उन्होंने प्रदेश इकाई के नेताओं को पार्टी के संगठनात्मक कार्यक्रमों एवं रणनीतियों से अवगत कराया और जनता से जमीनी स्तर पर जुड़ने की सलाह दी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 May 2025 5:42 PM IST