सुरक्षा: पंजाब वीजा अवधि बढ़ने के बाद जालंधर डीसीपी से मिले छह हिंदू पाक नागरिक 

पंजाब  वीजा अवधि बढ़ने के बाद जालंधर डीसीपी से मिले छह हिंदू पाक नागरिक 
पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सरकार ने देश में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने का आदेश दिया था। इस बीच जालंधर के डीसीपी नरेश डोगरा ने 219 पाकिस्तानी परिवारों की जांच की। इसी संदर्भ में मंगलवार को पाकिस्तानी हिंदू परिवार के छह सदस्य डीसीपी के पास पहुंचे। पुलिस ने छह माह की वीजा अवधि बढ़ाने के बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था।

जालंधर, 6 मई (आईएएनएस)। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सरकार ने देश में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने का आदेश दिया था। इस बीच जालंधर के डीसीपी नरेश डोगरा ने 219 पाकिस्तानी परिवारों की जांच की। इसी संदर्भ में मंगलवार को पाकिस्तानी हिंदू परिवार के छह सदस्य डीसीपी के पास पहुंचे। पुलिस ने छह माह की वीजा अवधि बढ़ाने के बाद उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था।

हिंदू पाकिस्तानी महिला आराध्या ने बताया, "दोनों देशों के बीच तनाव जल्द खत्म हो। इसमें आम जनता का कोई कसूर नहीं है। आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।" अब उनका वीजा एक्सटेंड हो गया, जिसे लेकर पाकिस्तानी परिवार ने भारत सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने पुलिस की तरफ से किए जा रहे सहयोग पर आभार जताया। महिला ने बताया कि परिवार में छह लोग हैं। पापा और भाई मिस्त्री का काम करते हैं। जीजा वेल्डिंग का काम करते हैं और उसकी बहन तथा वह खुद हाउसवाइफ हैं।

हिंदू पाकिस्तानी महिला सोनिया ने बताया कि 28 नवंबर को वह पाकिस्तान से भारत आई थी। दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बीच वीजा अवधि बढ़ने पर उन्होंने खुशी जाहिर की। आम लोग पुलिस के नाम से डर जाते हैं, लेकिन हमारे साथ पुलिस द्वारा अच्छा व्यवहार किया जा रहा है।

जालंधर डीसीपी नरेश डोगरा ने बताया, "परिवार के छह पासपोर्ट दिल्ली से आए हैं। परिवार ने वीजा अवधि बढ़ाने के पत्र लिखा हुआ था, जिसके बाद अब परिवार के छह सदस्यों के वीजा की अवधि छह माह के लिए बढ़ गई है। अब परिवार को वीजा अवधि बढ़ाने के लिए दोबारा पत्र लिखकर दिल्ली हेडक्वार्टर भेजना होगा। इसी मामले को लेकर आज परिवार को दफ्तर बुलाया गया था और इनके पासपोर्ट के साथ दस्तावेजों की जांच की गई। जांच के दौरान सभी दस्तावेज सही पाए गए। कुल 219 परिवार ऐसे हैं, जिन्हें जांच के लिए बुलाया गया है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 May 2025 8:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story