राष्ट्रीय: बैंकॉक से मास्को जाने वाली फ्लाइट की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग

नई दिल्ली, 6 मई (आईएएनएस)। बैंकाक से मास्को जाने वाली एक फ्लाइट की मंगलवार शाम दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। लैंडिंग के पीछे की वजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है।
इस दौरान समय रहते दमकल विभाग को सूचित किया गया। जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर एयरपोर्ट पहुंच गई। इस दौरान किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने की हरसंभव तैयारियां की गई थी। सुरक्षा से लेकर एयरपोर्ट कर्मियों को भी अलर्ट पर रखा गया था। सभी को निर्देश दिए गए थे कि किसी भी स्थिति में निर्देशों का पालन करें। राहत की बात रही कि प्लेन ने एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कर ली।
दमकल विभाग को मंगलवार शाम 4.25 बजे सूचना दी गई। इसके बाद फौरन तीन गाड़ियों को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भेजा गया। दमकल विभाग के मुताबिक, फ्लाइट को तकनीकी खराबी की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
यह फ्लाइट बैंकॉक से मास्को जा रही थी। राहत की बात रही कि फ्लाइट सफलतापूर्वक एयरपोर्ट पर लैंड हो गई।
जानकारी के अनुसार, फ्लाइट रशियन एयरलाइन की कंपनी एयरोफ्लोट की थी। एयरोफ्लोट के प्लेन (बोइंग 777-300 ईआर) की केबिन से धुआं उठने की बात कही गई थी, जिसके बाद करीब 3.50 बजे दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। प्लेन में करीब 400 यात्रियों के सवार होने की बात कही जा रही है।
प्लेन के लैंड करने के बाद उसकी चेकिंग की गई और यात्रियों को भी नीचे उतार दिया गया। इस दौरान यात्रियों का खास ख्याल रखा गया।
बता दें कि इससे पहले 21 अप्रैल को साउदिया एयरलाइंस के एक विमान ने दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की थी। बताया गया था कि विमान के टायर में खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया गया। इसे एटीएस की निगरानी में अंजाम दिया गया और प्लेन को रनवे पर लैंड कराने में सफलता मिली।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 May 2025 9:15 PM IST