राजनीति: हिमांशी नरवाल देशभक्त, वह देश के हित को समझती हैं भूपेंद्र हुड्डा

नूंह, 6 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस पार्टी ने नूंह के पटेल वाटिका में मंगलवार को "संविधान बचाओ अभियान" कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस दौरान हुड्डा ने पहलगाम हमले में शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल को ट्रोल किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने हिमांशी नरवाल को देशभक्त बताया।
मीडिया से बात करते हुए हिमांशी नरवाल ने सभी मुस्लिमों और कश्मीरियों से नफरत नहीं करने की सलाह दी थी। उन्होंने शांति और न्याय की मांग की थी। उनके इस बयान के बाद इंटरनेट पर कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल करते हुए नजर आए, जबकि कई यूजर्स उनके पक्ष में दिखे।
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा, "पहलगाम हमले में शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी देशभक्त हैं। वह समझती हैं कि देश के हित में क्या सही है। देश के हित में यही है कि किसी से हम नफरत नहीं करें, सिर्फ प्यार करें।"
भारत सरकार की तरफ सिंधु जल संधि रद्द करने के सवाल पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा, "पाकिस्तान के साथ भारत का समझौता था। पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन करता है, उनका डिफेंस मिनिस्टर भी मानता है।"
पंजाब की 'आप' सरकार की तरफ से हरियाणा का पानी रोकने के सवाल पर उन्होंने कहा, "पंजाब की 'आप' पार्टी केवल राजनीतिक ड्रामा कर रही है। चुनाव नजदीक है, लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं। हम अपने शेयर से ज्यादा पानी नहीं ले रहे हैं। हरियाणा अपने हक का पानी लेकर रहेगा। पंजाब 9 प्रतिशत पहले ही अधिक पानी इस्तेमाल कर चुका है, वह पिछले 10 साल के रिकॉर्ड में 22 प्रतिशत अधिक पानी ले चुका है। हम किसी का हिस्सा नहीं ले रहे। हम अपने हक के हकदार हैं। यह संघीय ढांचा है। संविधान में चुनी हुई सरकार एक-दूसरे के अधिकार पर डाका नहीं डाले।"
केंद्रीय कैबिनेट से जातीय जनगणना को मंजूरी दिए जाने पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा, "कांग्रेस के सामने भाजपा सरकार को झुकना पड़ा। प्रजातंत्र में जनभावना सबसे बड़ी है। जन भावना है देश की जातिगत जनगणना हो ताकि सबको अधिकार मिले।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 May 2025 10:05 PM IST