अंतरराष्ट्रीय: चीन-रूस सांस्कृतिक कार्यक्रम पर शी चिनफिंग ने बधाई संदेश भेजा

बीजिंग, 8 मई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 7 मई को चीनी जनता के जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध और सोवियत संघ के महान देशभक्तिपूर्ण युद्ध की विजय की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में चीन-रूस सांस्कृतिक कार्यक्रम को बधाई संदेश भेजा।
शी चिनफिंग ने कहा कि 80 साल पहले चीनी लोगों और रूसी लोगों ने विश्व फासिस्ट विरोधी युद्ध की विजय के लिए अमिट ऐतिहासिक योगदान दिया और खून से अटूट महान मित्रता बनाई। इससे दोनों देशों के बीच संबंधों के उच्च स्तरीय विकास के लिए मजबूत आधार तैयार हुआ। 80 साल बाद दोनों पक्षों के समान प्रयास में चीन-रूस संबंधों में जीवन शक्ति निरंतर सामने आई। इससे बड़े देशों के बीच नए प्रकार के संबंधों की आदर्श मिसाल खड़ी की गई।
शी चिनफिंग ने आगे कहा कि आपसी समझ बढ़ाने, अच्छे पड़ोसी जैसी मित्रता का विकास करने और द्विपक्षीय संबंधों का सामाजिक जनमत आधार मजबूत करने में सांस्कृतिक आदान-प्रदान का अहम और दूरगामी महत्व है। आशा है कि दोनों देशों की मीडिया संस्थाएं ज्यादा सांस्कृतिक आवाजाही करेंगी, ताकि नए युग में चीन-रूस चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी का विकास और मानव जाति साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण बढ़ सके।
बताया जाता है कि चीनी जनता के जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध और सोवियत संघ के महान देशभक्तिपूर्ण युद्ध की विजय की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में चीन-रूस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन चाइना मीडिया ग्रुप और अखिल रूसी टेलीविजन व रेडियो कंपनी ने किया। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने भी कार्यक्रम के लिए बधाई संदेश भेजा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 May 2025 9:39 PM IST