अंतरराष्ट्रीय: 'शी चिनफिंग के पसंदीदा कालजयी उद्धरण' का अंतर्राष्ट्रीय संस्करण रूस में प्रसारित

बीजिंग, 8 मई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के रूस की राजकीय यात्रा और सोवियत संघ के महान देशभक्तिपूर्ण युद्ध की विजय की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य समारोह में भाग लेने के अवसर पर चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने 7 मई को मास्को में 'शी चिनफिंग के पसंदीदा कालजयी उद्धरण' का अंतर्राष्ट्रीय संस्करण लांच किया।
रूस और चीन के राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति, मीडिया और शिक्षा जगत से आए 200 से अधिक मेहमानों ने लांच कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
'शी चिनफिंग के पसंदीदा कालजयी उद्धरण' के अंतर्राष्ट्रीय संस्करण में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के महत्वपूर्ण भाषण, लेख और बातचीत में उल्लेखित चीनी प्राचीन पुस्तकों और क्लासिक उद्धरणों का चयन किया गया।
इससे नवाचार विकास, सांस्कृतिक समृद्धि, सभ्यताओं की विविधता, आदान-प्रदान व आपसी सीख और पारिवारिक शिक्षा आदि में शी चिनफिंग की उत्कृष्ट राजनीतिक बुद्धि, गहन दार्शनिक साधना और महान मानवतावादी भावना दिखाई जाती है।
इस मौके पर सीएमजी के महानिदेशक शन हाईश्योंग ने कहा कि 'शी चिनफिंग के पसंदीदा कालजयी उद्धरण' कार्यक्रम चौथी बार रूस में प्रसारित किया जा रहा है। इस बार के ताजा संस्करण से अंतर्राष्ट्रीय दर्शक और व्यापक रूप से चीनी सभ्यता का अर्थ और वैश्विक मूल्य समझ सकेंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 May 2025 9:46 PM IST