रक्षा: मातृभूमि से बढ़कर कुछ नहीं...‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बीच मौनी रॉय-रकुल प्रीत ने की सेना के लिए प्रार्थना

मुंबई, 9 मई (आईएएनएस)। भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान की ओर से पश्चिमी सीमा और जम्मू-कश्मीर एलओसी पर हमलों का करारा जवाब दिया। इस बीच, पोस्ट शेयर कर अभिनेत्री मौनी रॉय और रकुल प्रीत ने सेना के शौर्य को सलाम किया और कहा कि देश या मातृभूमि से बढ़कर कुछ नहीं है।
पाकिस्तान की ओर से एलओसी के पास पुंछ सेक्टर में गुरुवार रात से गोलाबारी जारी है, जिसके जवाबी कार्रवाई के लिए देश की सेना सीमा पर जुटी हुई है।
मौनी रॉय ने सैनिकों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हुए लिखा, “हम मामले को लेकर चिंतित हैं और यह युद्ध नहीं चाहते हैं। लेकिन हम आतंकवाद के सामने गिर नहीं सकते। देश की सीमा पर जुटे सैनिकों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना। मातृभूमि से बढ़कर कुछ भी और कोई भी नहीं है! जय हिंद।”
अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “भारतीय सशस्त्र बलों के लिए मेरी प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं.. हमारी रक्षा करने वालों पर गर्व है…जय हिंद।”
मौनी और रकुल से पहले अभिनेत्री और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने भी देश की सीमा के पास रह रहे स्थानीय लोगों और देश की रक्षा में लगी सेना के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
सुगंधा मिश्रा ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने देश की सीमा के पास रह रहे स्थानीय लोगों और देश की रक्षा में लगी सेना के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
सुगंधा ने कहा, “आज डर में जी रहे मासूम लोगों के लिए मेरी संवेदनाएं हैं। सीमा के पास रहने वाले हर पल अनिश्चितता और भय के साथ जी रहे हैं। केवल वे लोग ही आतंक के अर्थ को सही तरह से समझ सकते हैं, जो ब्लैकआउट, अनिश्चितता और सन्नाटे को चीरते सायरन में जी रहे हैं।”
उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ देश की सेना के लिए ईश्वर से उन्हें ताकत देने की प्रार्थना की। उन्होंने आगे कहा, “इस अंधकार को सहने वालों के लिए प्रार्थना। उन सभी के लिए प्रार्थना जो हमें सुरक्षित रखने के लिए डटे हुए हैं। उन परिवारों के लिए जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। पंजाब के लिए प्रार्थना।”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 May 2025 9:53 AM IST