राजनीति: भारत-पाक के बीच तनाव, बिहार सरकार ने आपदा सेवाओं को अलर्ट पर रखा दिलीप जायसवाल

पटना,9 मई (आईएएनएस)। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान लगातार नापाक हरकत कर रहा है और भारत लगातार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। पाक की ओर से भारत पर हो रहे मिसाइल हमले पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है और वर्तमान स्थिति को देखते हुए बिहार सरकार ने आपदा सेवाओं को अलर्ट कर दिया है।
शुक्रवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि जैसा कि हम सभी ने देखा कि पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा भारतीय नागरिकों की नृशंस हत्या की गई। भारत ने इसका जवाब 'ऑपरेशन सिंदूर' से दिया। साथ ही भारत ने पाकिस्तान को चेताया था कि भारत में शांति भंग करने के लिए जिम्मेदार आतंकवादी समूहों को वह भारत को सौंप दे। अगर वह ऐसा नहीं करेगा तो अंजाम भुगतना पड़ेगा।
जायसवाल ने आगे कहा, "लेकिन, पाकिस्तान ने ऐसा नहीं किया। भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया। जवाब में, पाकिस्तान अब गोलीबारी, ड्रोन और मिसाइल हमलों जैसी घिनौनी हरकतें कर रहा है। युद्ध की स्थिति बनाने की कोशिश की जा रही है। नतीजतन, बिहार सरकार और देश भर के अन्य राज्यों ने आपदा सेवाओं को अलर्ट पर रखा है, सभी छुट्टियां रद्द कर दी हैं और आम जनता अब युद्ध के लिए तैयार है।"
भाजपा नेता ने सैनिकों के जोश की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा, "बहुत हो चुका है और अब आतंकवाद को सहा नहीं जा सकता है। हम लोग पीएम मोदी और हमारे सैनिकों के लिए दिल से दुआ करते हैं कि वह आतंकवाद को समाप्त करने के लिए अपनी कार्रवाई करते रहें, पूरा भारत अपने सैनिकों के साथ है। प्रदेश से भी जो मदद की गुंजाइश होगी, वह की जाएगी। बिहार की जनता भी अपनी सेना के साथ है।"
गुरुवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद हुई सर्वदलीय बैठक पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत देश चला रहे हैं। पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ, इसके बाद पीएम मोदी ने कहा था कि एक-एक आतंकी को खोजकर मिट्टी में मिलाया जाएगा। भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर पूरी दुनिया को दिखा दिया है कि अगर हमारी सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ करेगा तो बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना को सलाम है, जिस तरह से उन्होंने सफलतापूर्वक 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया। हालांकि, अभी कुछ लोग बचे हैं, जब तक एक-एक आतंकी को मार नहीं दिया जाता, भारत चुप नहीं बैठेगा। सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों ने भारतीय सेना के पराक्रम को सराहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 May 2025 12:25 PM IST