रक्षा: हमारे पास पीओके को वापस लेने की क्षमता पप्पू यादव

हमारे पास पीओके को वापस लेने की क्षमता पप्पू यादव
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर जवाबी हमला शुरू कर दिया। भारत-पाक के बीच तनाव के इस माहौल में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि हमारे पास पीओके को वापस लेने की पूरी क्षमता है।

पटना, 9 मई (आईएएनएस)। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर जवाबी हमला शुरू कर दिया। भारत-पाक के बीच तनाव के इस माहौल में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि हमारे पास पीओके को वापस लेने की पूरी क्षमता है।

शुक्रवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने भारतीय सेना के शौर्य की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हमारी सेना की ताकत के साथ आज पूरा देश मजबूती के साथ खड़ा है, और हमारे पास पीओके को वापस लेने की क्षमता है। मेरा मानना है कि हमें सबसे पहले पीओके पर कब्जा करके बड़ी जीत हासिल करने पर ध्यान देना चाहिए।

पप्पू यादव ने कहा कि 1971 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने युद्ध में भारत को जीत दिलाई थी। जो सबसे बड़े दुश्मन थे, उनसे भी वह मिली थीं। दुनिया की कोई भी जंग बिना दुनिया को विश्वास में लिए नहीं जीती जा सकती। हमारी सेना पूरी दुनिया से जीतने का माद्दा रखती है। हम एक नहीं, कई पीओके ले सकते हैं। लेकिन, हम दुनिया को विश्वास में नहीं लेंगे, सेना की बात को नहीं मानेंगे तो कैसे चलेगा। सेना की बात का अनुसरण होना चाहिए।

मीडिया में भारत-पाक तनाव के बीच चल रही खबरों को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि सेना जो कह रही है, वह सच है। लेकिन, मीडिया को इस संवेदनशील समय में ध्यान देने की जरूरत है।

बता दें कि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शुक्रवार को सभी मीडिया चैनलों को रक्षा अभियानों की लाइव कवरेज को लेकर एडवाइजरी जारी की है। आदेश में कहा गया है कि सभी मीडिया चैनलों को रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही के लाइव कवरेज को दिखाने से परहेज करने की सलाह दी जाती है। राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में सभी मीडिया प्लेटफॉर्म, समाचार एजेंसियों और सोशल मीडिया यूजर्स से अनुरोध है कि वे रक्षा और अन्य सुरक्षा संबंधी अभियानों की रिपोर्टिंग करते समय अत्यंत जिम्मेदारी बरतें और मौजूदा कानूनों व नियमों का सख्ती से पालन करें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 May 2025 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story