सुरक्षा: आजादी के बाद से ही भारतीय सेना पाकिस्तान को औकात दिखा रही है मंत्री मंगल पांडेय

पटना, 9 मई (आईएएनएस)। भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है। भारत के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल से हमले किए हैं, जिन्हें भारतीय डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। हमलों के बाद जम्मू-कश्मीर, राजस्थान समेत कई राज्यों के जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आजादी के समय से ही भारत की सेना ने पाकिस्तान को उसकी औकात बताई है।
मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो अपने कारनामों से बाज नहीं आता है। हर बार मार खाने के बाद भी नहीं सुधरता है। इस बार भी जो घटना पहलगाम में घटी, इससे साफ हो गया कि पाकिस्तान के इशारे पर ही आतंकियों ने घटना को अंजाम दिया है। आतंकियों को पाकिस्तान से ही आर्थिक सहयोग मिलता है। प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा कर दी थी कि जो लोग पहलगाम हमले में शामिल हैं, वे बचेंगे नहीं। भारत की सेना ने उसका करारा जवाब भी दिया। उन्होंने कहा कि इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर आतंकवादियों को मारा। इसके बावजूद पाकिस्तान अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा है और भारत पर हमले करने की कोशिश कर रहा है।
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना संयम दिखाते हुए लगातार इस पर नजर बनाए हुए है और कड़ा जवाब दे रही है। भारत की सेना बहुत ताकतवर है। अगर पाकिस्तान नहीं मानता, तो ऐसे में परिणाम और भी भयानक हो सकते हैं। इसके लिए पाकिस्तान को तैयार रहना चाहिए।
मंगल पांडेय ने बताया कि देश में विशेष परिस्थिति बनी हुई है। भारत सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में बिहार की राज्यों से जुड़ी सीमाओं के साथ ही अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी निगरानी रखने का काम किया जा रहा है। बिहार सरकार के जितने भी अधिकारी और कर्मचारी हैं, उनकी छुट्टी को रद्द कर दिया गया है, ताकि किसी भी परिस्थिति में हम काम करने के लिए तैयार रहें और सब लोग मौजूद रहें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 May 2025 5:48 PM IST