अपराध: गिरिडीह तीन बच्चों के साथ कुएं में लगाई छलांग, बच्चों की मौत, महिला गंभीर

गिरिडीह  तीन बच्चों के साथ कुएं में लगाई छलांग, बच्चों की मौत, महिला गंभीर
झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत देवरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक महिला ने तीन बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी। तीनों बच्चों की मौत हो गई है, जबकि महिला को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

गिरिडीह, 9 मई (आईएएनएस)। झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत देवरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक महिला ने तीन बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी। तीनों बच्चों की मौत हो गई है, जबकि महिला को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

आशंका जताई जा रही है कि पारिवारिक विवाद की वजह से महिला ने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।

बताया गया कि खसलोडीह गांव निवासी सोनू चौधरी की पत्नी आरती देवी अपने तीन बच्चों अविनाश कुमार (6), रानी कुमारी (3) और फूल कुमारी (2) के साथ घर से निकली। उसने तीनों बच्चों को एक खेत के पास स्थित कुएं में फेंका और इसके बाद खुद कूद गई।

पास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने उसे देखा तो शोर मचाया और उसके परिजनों को घटना की सूचना दी। ग्रामीणों ने करीब आधे घंटे की कोशिश के बाद सभी को बाहर निकालकर तत्काल देवरी स्थित राजकीय स्वास्थ्य उपकेंद्र पहुंचाया, लेकिन चिकित्सक ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

महिला का इलाज चल रहा है, लेकिन उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। महिला का पति सोनू चौधरी हैदराबाद में मजदूरी करता है। वह कुछ दिन पहले ही एक शादी में भाग लेने गांव आया था। जिस वक्त महिला घर से बच्चों के साथ निकली, उस वक्त वह घर पर नहीं था।

घटना की सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचा। उसका रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों का कहना है कि इस घटना के पीछे पारिवारिक विवाद हो सकता है, हालांकि आरती की सास सुषमा देवी ने किसी तरह के विवाद से इनकार किया है।

घटना की सूचना पर देवरी के पुलिस इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, प्रभारी थानेदार रिशु सिन्हा पुलिस टीम के साथ खसलोडीह गांव पहुंचे और तीनों बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 May 2025 5:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story