अंतरराष्ट्रीय: शी चिनफिंग ने व्लादिमीर पुतिन के साथ चाय पर चर्चा की

बीजिंग, 9 मई (आईएएनएस)। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने क्रेमलिन स्थित राष्ट्रपति कार्यालय में चाय पर बैठक की।
राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि विश्व अशांति व परिवर्तन के एक नए दौर में प्रवेश कर चुका है। अगर चीन और रूस रणनीतिक दृढ़ संकल्प बनाए रखते हैं और रणनीतिक सहयोग पर कायम रहते हैं तो कोई भी ताकत दोनों देशों को अपने-अपने विकास व पुनरुद्धार को प्राप्त करने से नहीं रोक सकती। चीन व रूस के बीच पीढ़ियों की मित्रता के लिए लोगों की आकांक्षा को नहीं रोक सकती और बहुध्रुवीय दुनिया और आर्थिक वैश्वीकरण की प्रवृत्ति को नहीं रोक सकती।
शी चिनफिंग ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ घनिष्ठ संपर्क बनाए रखने, चीन-रूस संबंधों के लिए दिशा-निर्देश प्रदान करने और वैश्विक शासन को बढ़ाने में सकारात्मक योगदान देने की इच्छा व्यक्त की।
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि रूस व चीन हमेशा एकजुटता से खड़े रहे हैं और एक-दूसरे का समर्थन करते रहे हैं। रूस और चीन दोनों देशों के बीच मित्रता अटूट है। वे राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ घनिष्ठ रणनीतिक संपर्क बनाए रखने, द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करने, जटिल अंतरराष्ट्रीय स्थितियों की चुनौतियों का संयुक्त मुकाबला करने, व्यापक रणनीतिक सहयोग को गहरा करने, दोनों देशों के आम हितों की रक्षा करने और न्याय, लोकतंत्र व बहुध्रुवीयता की ओर दुनिया के विकास को बढ़ाने के इच्छुक हैं।
दोनों राष्ट्रपतियों ने यूक्रेन संकट जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बताया कि यूक्रेन संकट के संबंध में, चीन एक आम, व्यापक, सहकारी व टिकाऊ वैश्विक सुरक्षा अवधारणा की वकालत करता है और पालन करता है। चीन का मानना है कि सभी देशों की वैध सुरक्षा चिंताओं को ध्यान दिया जाना चाहिए और संकट के मूल कारणों को खत्म किया जाना चाहिए। चीन शांति के लिए सभी प्रयासों का स्वागत करता है और वार्ता के माध्यम से सभी पक्षों को स्वीकार्य एक निष्पक्ष, स्थायी व बाध्यकारी शांति समझौते पर पहुंचने की आशा करता है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 May 2025 8:07 PM IST