राष्ट्रीय: यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे ने लखनऊ पुलिस मुख्यालय में बिखेरी प्रेरणा

यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे ने लखनऊ पुलिस मुख्यालय में बिखेरी प्रेरणा
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 2024 की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल कर इतिहास रचने वाली शक्ति दुबे शनिवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचीं, जहां राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने उन्हें सम्मानित किया।

लखनऊ, 10 मई (आईएएनएस)। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 2024 की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल कर इतिहास रचने वाली शक्ति दुबे शनिवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचीं, जहां राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने उन्हें सम्मानित किया।

इस मौके पर शक्ति दुबे ने कहा, ''सफलता के रास्ते में भाषा या माध्यम कभी बाधा नहीं बनते, जरूरत होती है तो सिर्फ दृढ़ संकल्प और लगातार मेहनत की।''

पुलिस परिवार से ताल्लुक रखने वाली शक्ति दुबे ने पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के बच्चों से भी मुलाकात की, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने उनके सवालों के जवाब दिए और उन्हें सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

शक्ति दुबे ने अपनी सफलता की कहानी साझा करते हुए कहा, ''चाहे हिंदी हो या अंग्रेजी, आप किसी भी माध्यम से यूपीएससी की तैयारी कर सकते हैं। खुद मैंने भी पांचवें प्रयास में सफलता पाई। कई बार असफलता मिलने पर भी हिम्मत हारने की बजाय अपनी कमियों पर काम करें और पूरे समर्पण से आगे बढ़ें। सफलता मेहनत की परीक्षा लेती है, शॉर्टकट की नहीं।''

उन्होंने यह भी बताया कि आजकल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर ढेरों उपयोगी कंटेंट उपलब्ध हैं, जिनका सही इस्तेमाल कर तैयारी को मजबूत किया जा सकता है। उन्होंने प्रतियोगी छात्रों को सुझाव दिया कि वे पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करें, ताकि परीक्षा के पैटर्न और आवश्यकताओं की बेहतर समझ विकसित हो सके।''

शक्ति दुबे ने कहा, ''सिविल सेवा जैसी परीक्षाओं के लिए रोजाना 8 से 10 घंटे की पढ़ाई जरूरी होती है। इसके अलावा समसामयिक घटनाओं की जानकारी रखने के लिए रोजाना अखबार पढ़ने की आदत भी बनानी चाहिए।''

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, ''शक्ति दुबे का यूपीएससी में टॉप करना न सिर्फ उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे पुलिस विभाग और उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है। उनका संघर्ष और सफलता, पुलिस परिवार के अन्य बच्चों के लिए मिसाल है।''

शक्ति दुबे के पिता देवेंद्र कुमार द्विवेदी प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात हैं। शक्ति ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से बायोकेमिस्ट्री में एमएससी करने के बाद वर्ष 2018 में सिविल सेवा की तैयारी शुरू की थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 May 2025 8:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story