अंतरराष्ट्रीय: भारत-पाकिस्तान तनाव पर चीन की प्रतिक्रिया शांति और संयम बनाए रखने की अपील

भारत-पाकिस्तान तनाव पर चीन की प्रतिक्रिया  शांति और संयम बनाए रखने की अपील
चीन ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है और दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है।

बीजिंग, 10 मई (आईएएनएस)। चीन ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है और दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है।

शनिवार को नियमित प्रेस वार्ता के दौरान चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से जब एक पत्रकार ने भारत-पाकिस्तान के ताजा हालात पर प्रतिक्रिया मांगी, तो प्रवक्ता ने कहा कि चीन मौजूदा स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए है और क्षेत्र में तनाव बढ़ने को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करता है।

पत्रकार के मुताबिक, पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि 10 मई की सुबह भारत ने उसके नूर खान वायुसेना अड्डे और अन्य ठिकानों पर हमला किया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने “बनयान उल मरसूस” नामक सैन्य अभियान शुरू कर दिया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रवक्ता ने ज़ोर देते हुए कहा कि चीन भारत और पाकिस्तान दोनों से अपील करता है कि वे क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को सर्वोच्च प्राथमिकता दें, शांतिपूर्वक और संयम के साथ काम लें तथा किसी भी ऐसे कदम से बचें, जिससे हालात और बिगड़ें।

प्रवक्ता ने यह भी कहा कि दोनों देशों को चाहिए कि वे बातचीत और राजनीतिक समाधान के रास्ते पर लौटें, क्योंकि यही रास्ता उनके दीर्घकालिक और मौलिक हितों के अनुकूल है। साथ ही, यह न केवल दक्षिण एशिया क्षेत्र की शांति व स्थिरता के लिए जरूरी है, बल्कि यही अंतरराष्ट्रीय समुदाय की सामान्य और सामूहिक अपेक्षा भी है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 May 2025 9:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story