रक्षा: सीजफायर उल्लंघन पर बोले कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित, ‘पाकिस्तान से शांति की उम्मीद नहीं की जा सकती’

नई दिल्ली, 11 मई (आईएएनएस)। भारत-पाक के बीच तीन दिनों तक चले संघर्ष के बाद शनिवार को दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा हुई। लेकिन, इस घोषणा के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया। पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन किए जाने पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से उम्मीद थी कि वह सीजफायर का उल्लंघन करेगा। क्योंकि, पाकिस्तान से शांति की उम्मीद नहीं की जा सकती है।
रविवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि सीजफायर की घोषणा के बाद कुछ घटनाओं के बारे जानकारी मिली थी। विदेश सचिव ने भी माना की घटनाएं हुई। सेना को भी निर्देश दिया गया कि वह पाकिस्तान की हर नापाक कोशिश का जवाब दें। भारत-पाक के बीच सीजफायर की घोषणा पर कांग्रेस नेता ने कहा कि पाकिस्तान ने अपनी शरारतें बंद नहीं की हैं और वह क्या करता है और क्या नहीं करता है, इस पर हमेशा संदेह बना रहता है क्योंकि बार-बार यह बात सामने आती है कि आतंकी गतिविधियां उनकी तरफ से प्रायोजित हैं। हां, बीच-बीच में कुछ छोटी-मोटी घटनाएं जरूर हुई हैं। ऐसा नहीं है कि हमने हर बार हमला किया है, भारत ने तभी कार्रवाई की है जब पुख्ता सबूत मिले। अगर पाकिस्तान दोबारा कुछ करने की सोचेगा तो उसे ऑपरेशन सिंदूर जैसा या फिर इससे कहीं ज्यादा बड़ा जवाब मिलेगा।
कांग्रेस नेता ने पाक पीएम शहबाज शरीफ के उस बयान पर तंज कसा जिसमें पाक पीएम ने कहा कि भारत ने पहले हम पर अटैक कर दिया। कांग्रेस नेता ने कहा कि देखिए अब हर आदमी कुछ न कुछ कहेगा। 12 मई को डीजीएमओ की बात होनी है। इस बातचीत के बाद आगे की नीति तय होगी।
पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को लेकर कांग्रेस के ट्वीट पर कांग्रेस नेता ने कहा कि जिन लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचा, उनकी बात होगी। लेकिन, आप शनिवार को देखें तो भाजपा ने एक पोस्ट किया। जिसकी निंदा मेरे द्वारा भी की गई। क्योंकि, भाजपा अपने पोस्ट के माध्यम से यह दिखाना चाहती थी कि आतंकवाद के खिलाफ एक्शन कांग्रेस सरकार में नहीं लिए गए।
पाकिस्तान को चीन से मिले समर्थन पर कांग्रेस नेता ने कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि हम पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारेंगे। लेकिन, पहलगाम आतंकी हमले का जवाब तो देना ही पड़ता। चीन जो कि पाकिस्तान का साथ दे रहा है उसें पाकिस्तान से कहना चाहिए कि आतंकवाद को पनाह देना बंद करे। एक जिम्मेदार देश की तरह पाकिस्तान बर्ताव करे। अगर हम पर कोई गलत नजर रखेगा तो कार्रवाई करनी होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 May 2025 3:40 PM IST