अपराध: बिहार वैशाली में हत्या का मुख्य आरोपी नागपुर से गिरफ्तार, जमीन विवाद में हुई थी घटना

बिहार  वैशाली में हत्या का मुख्य आरोपी नागपुर से गिरफ्तार, जमीन विवाद में हुई थी घटना
बिहार के वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र में तीन मई की शाम नमाज पढ़कर लौट रहे मोहम्मद शब्बीर की गोली मारकर हत्या कर देने के मामले का रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहम्मद अंसारी उर्फ डब्लू को महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

वैशाली, 11 मई (आईएएनएस)। बिहार के वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र में तीन मई की शाम नमाज पढ़कर लौट रहे मोहम्मद शब्बीर की गोली मारकर हत्या कर देने के मामले का रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहम्मद अंसारी उर्फ डब्लू को महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

हाजीपुर सदर के एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि तीन मई को नगर थाना क्षेत्र के क्रांति चौक एवं थाना चौक के बीच मोहम्मद शब्बीर की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस तत्काल मामले की जांच में जुट गई। अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि घटना का मुख्य कारण मृतक का अपने पड़ोसी से चार वर्षों से चल रहा जमीनी विवाद था। मृतक शब्बीर ने विवादित जमीन को उस्मान कुरैशी से खरीदकर घर बना लिया था। इसके बाद पड़ोसी मोहम्मद अंसारी उर्फ डब्लू एवं मोहम्मद अब्दुल्ला अंसारी उर्फ बब्लू के बीच शब्बीर के साथ लगातार तनाव बना रहता था। इस मामले में 2022 में दोनों पक्षों के बीच अदालत में केस हुआ था।

उन्होंने बताया कि शब्बीर के विवादित जमीन पर घर बना लेने के आक्रोश में दोनों भाई डब्लू और बब्लू द्वारा दो वर्ष पूर्व भी शब्बीर की हत्या करने की योजना बनाई जा रही थी। इसी बीच तीन मई की शाम शब्बीर की नमाज पढ़कर आने के क्रम में हत्या कर दी गई।

वैशाली पुलिस ने 48 घंटे के अंदर घटना में शामिल अब्दुल्ला अंसारी उर्फ बब्लू को गिरफ्तार कर लिया था और मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम में मोहम्मद अंसारी उर्फ डब्लू को पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार किया।

एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में उक्त व्यक्ति को ही हत्या करने के बाद भागते हुए देखा गया था, जो घटना को अंजाम देने के पश्चात फरार चल रहा था।

--आईएएनएस

एमएनपी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 May 2025 4:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story