सुरक्षा: भारत का टारगेट आतंकवादियों को खत्‍म करना है शाइना एनसी

भारत का टारगेट आतंकवादियों को खत्‍म करना है  शाइना एनसी
भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम सीजफायर का ऐलान हो गया। हालांकि इस घोषणा के कुछ घंटे बाद पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन भी किया। भारत के सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार हमले किए गए। भारत की ओर से करारा जवाब मिलने के बाद पाकिस्तान ने हमले बंद कर दिए। शिवसेना नेता शाइना एनसी ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान का टारगेट सिर्फ सिविलियन ही रहे हैं, जबकि भारत का टारगेट आतंकवादियों को खत्म करना है।

मुंबई, 11 मई (आईएएनएस)। भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम सीजफायर का ऐलान हो गया। हालांकि इस घोषणा के कुछ घंटे बाद पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन भी किया। भारत के सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार हमले किए गए। भारत की ओर से करारा जवाब मिलने के बाद पाकिस्तान ने हमले बंद कर दिए। शिवसेना नेता शाइना एनसी ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान का टारगेट सिर्फ सिविलियन ही रहे हैं, जबकि भारत का टारगेट आतंकवादियों को खत्म करना है।

शाइना एनसी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू करने में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह समझना होगा कि पाकिस्तान आतंकवाद को शरण देता है। पाकिस्तान को इस पर मुंहतोड़ जवाब जरूर मिलेगा। आतंकवादियों के साथ उसका समझौता है। भारत बहुत ही गंभीरता और रणनीति के तहत आतंक के खत्म करने की सोचता है, आम नागरिकों पर हमला नहीं करता है।

उन्होंने कहा कि भारत की प्रतिक्रिया बहुत ही स्पष्ट है, जब सीजफायर है तो कोई हमला नहीं। पाकिस्तान को पता है कि तुर्की और अजरबैजान को छोड़कर पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है। अब समय आ गया है कि सभी देश राष्ट्रहित में एक साथ खड़े रहें।

उन्होंने कहा कि भारत की आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस है। ऐसे में भारत आतंक पर प्रहार करता रहेगा। हम दुनिया की एक आर्थिक ताकत बन रहे हैं। भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' की पूरी दुनिया सराहना कर रही है। पाकिस्तान जिस तरीके से दुनिया के सामने गिड़गिड़ाया है, उसका पूरा श्रेय देश की सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व को जाता है।

वहीं, शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत के हालिया पोस्ट को लेकर सियासी जगत में फिर से विवाद गहराता नजर आ रहा है। संजय राउत के प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग पर शाइना एनसी ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि संजय राउत "मानसिक संतुलन खो चुके हैं" और बार-बार गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं। वह कौन होते हैं प्रधानमंत्री से इस्तीफा मांगने वाले?

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 May 2025 8:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story