राजनीति: भोपाल में मानसून से पहले सफाई अभियान तेज, मंत्री विश्वास सारंग ने ड्रेनेज का किया निरीक्षण

भोपाल में मानसून से पहले सफाई अभियान तेज, मंत्री विश्वास सारंग ने ड्रेनेज का किया निरीक्षण
मानसून से पहले भोपाल में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। शहर में नाले की सफाई जोरों-शोरों से चल रही है। इन सबके बीच रविवार को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने प्रभात चौराहे पर पहुंचकर ड्रेनेज सिस्टम का निरीक्षण किया।

भोपाल, 11 मई (आईएएनएस)। मानसून से पहले भोपाल में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। शहर में नाले की सफाई जोरों-शोरों से चल रही है। इन सबके बीच रविवार को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने प्रभात चौराहे पर पहुंचकर ड्रेनेज सिस्टम का निरीक्षण किया।

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार इस बार भोपाल में मानसून एक सप्ताह पहले पहुंच सकता है, जिसे ध्यान में रखते हुए सफाई अभियान की शुरुआत कर दी गई है। निरीक्षण के दौरान मंत्री सारंग ने नगर निगम अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर के समस्त नालों और नालियों की सफाई कार्य युद्ध स्तर पर शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि सिर्फ सामान्य सफाई से काम नहीं चलेगा, मशीनों के माध्यम से गहराई तक सफाई कराई जाए, ताकि नालों में जमा सिल्ट और कचरा पूरी तरह से हटाया जा सके।

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री सारंग ने बताया कि सिर्फ सरकारी प्रयास काफी नहीं होंगे, इसके लिए जनता की भागीदारी भी जरूरी है। नालों में कचरा डालने से जल प्रवाह रुकता है, जिससे बारिश के दौरान ओवरफ्लो की स्थिति उत्पन्न होती है। इस समस्या से बचने के लिए जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि नालों के समीप डंप स्टेशन बनाए जाएं, ताकि कचरा सीधे नाले में न जाए। इसके अलावा, नालों से सटे रहवासी इलाकों में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा कि वे नालों में कचरा न डालें।

मंत्री सारंग ने कहा कि नगर निगम द्वारा हर साल बारिश से पहले सफाई अभियान चलाया जाता है, लेकिन इस बार मौसम विभाग की भविष्यवाणी को देखते हुए यह अभियान समय से पहले और बड़े स्तर पर शुरू किया गया है। आज से ही सफाई मशीनों को नालों में उतार दिया गया है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी प्रमुख और छोटे नालों की समुचित सफाई हो।

मंत्री ने नगर निगम अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सफाई कार्य में कोई लापरवाही न बरती जाए और नियमित निगरानी रखी जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जनता को जागरूक करने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जाए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 May 2025 9:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story