समाज: वीर अब्दुल हमीद की तरह हम भी देश के लिए हर कुर्बानी को तैयार जमील आलम

गाजीपुर, 11 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के धामूपुर गांव के परमवीर चक्र विजेता शहीद अब्दुल हमीद के पोते जमील आलम ने सीमा पर मौजूदा हालात के बारे में कहा कि पाकिस्तान बार-बार आतंकवादियों के माध्यम से हमारी शांति और जनता को निशाना बना रहा है, लेकिन भारत अब चुप बैठने वाला नहीं है।
जमील आलम ने अपने दादा की वीरता को याद करते हुए बताया कि साल 1965 के भारत-पाक युद्ध में अब्दुल हमीद ने अकेले कई पाकिस्तानी टैंकों को नष्ट कर दिया था। उस पराक्रम के लिए उन्हें मरणोपरांत सर्वोच्च वीरता पुरस्कार परमवीर चक्र प्रदान किया गया था। जमील ने कहा कि हमारा परिवार देश की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है। अगर जरूरत पड़ी तो हम फिर से सीमा पर खड़े होंगे।
जमील आलम ने रविवार को एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि आज बहुत दुख हो रहा है कि पाकिस्तान ने अपने आतंकवादियों को हमारे देश में भेजकर हमारे नौजवानों और देशवासियों का खून बहाया, उन्हें मौत के घाट उतारा। शायद वह 1965 की जंग को भूल गया जब जाबांज शहीद वीर अब्दुल हमीद ने पाकिस्तान के टैंकों को कब्रिस्तान बना दिया था और उसे झुकना पड़ा। लेकिन आज भी पाकिस्तान सुधर नहीं रहा। हम सभी भारतवासियों को एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह का साथ देना चाहिए। अपने देश की रक्षा के लिए हम जहां भी जरूरत पड़ेगी, एकजुट होकर इस युद्ध में हमेशा साथ खड़े रहेंगे।
उन्होंने कहा कि कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को युद्ध में उतारने के लिए सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "यह देखकर गर्व होता है कि ऐसे महत्वपूर्ण समय में हमारे प्रधानमंत्री देश को एकजुट रख रहे हैं। मैं उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।"
उल्लेखनीय है कि गाजीपुर का धामूपुर गांव आज भी अब्दुल हमीद की शहादत पर गर्व करता है। वीर अब्दुल हमीद ने 1965 के भारत-पाक युद्ध में अनेक दुश्मन टैंकों को नष्ट किया था। इस दौरान वीरगति को प्राप्त हुए अब्दुल हमीद को मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 May 2025 10:15 PM IST