राजनीति: भारत-पाक सीजफायर पर केंद्र सरकार को संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा

भारत-पाक सीजफायर पर केंद्र सरकार को संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सीजफायर को लेकर कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच हुई लड़ाई का विश्लेषण करना जरूरी है। इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए। पहलगाम में क्या हुआ और सीजफायर किसके कहने पर हुआ, इसके ऊपर विशेष सत्र में ही सरकार से सीधी बात हो सकती है।

हिसार, 11 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सीजफायर को लेकर कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच हुई लड़ाई का विश्लेषण करना जरूरी है। इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए। पहलगाम में क्या हुआ और सीजफायर किसके कहने पर हुआ, इसके ऊपर विशेष सत्र में ही सरकार से सीधी बात हो सकती है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार पर बोलते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि चुनाव में हार-जीत होती रहती है। कांग्रेस और भाजपा को लगभग समान ही वोट मिले थे और जीत का अंतर भी अधिक नहीं था।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गेहूं की फसल की खरीद चौबीस घंटों में करने का दावा करती है, जो कि झूठ है। किसानों की खराब हुई फसल का मुआवज़ा देने की कोई व्यवस्था नहीं है।

पंजाब के साथ चल रहे पानी के विवाद पर उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री को कहा था कि पंजाब के ऊपर पानी छोड़ने का पूरा दबाव बनाया जाए। पंजाब ने जो पानी रोका है, उसके ऊपर हमारा पूरा हक है। जब तक सभी दल मिलकर पानी के लिए दबाव नहीं डालेंगे, तब तक हमें पानी नहीं मिलेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय के अनेक कार्यक्रम ऐसे हैं, जिनके ऊपर कोई ध्यान इस सरकार ने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में हरियाणा प्रति व्यक्ति आय और निवेश में नंबर वन था, लेकिन आज बेरोजगारी में हरियाणा नंबर वन है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर पर जल्द ही संगठन बनाया जाएगा। हरियाणा में आज भी कांग्रेस की पकड़ मजबूत है। इस बार 12 प्रतिशत वोटों में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गरीब परिवारों को चार लाख प्लॉट वितरित किए थे, जबकि इस सरकार में किसी भी गरीब परिवार को प्लॉट नहीं दिया गया। इस सरकार की कोई उपलब्धि नहीं है। पिछले दस साल में हिसार में कोई विकास कार्य नहीं हुए।

वहीं, हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान की पहचान झूठ, छल और धोखे से है, और ये उसके हथियार हैं। सीजफायर के बावजूद पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन किया, लेकिन भारत का नेतृत्व और तीनों सशस्त्र बल इस पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। भारत हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 May 2025 10:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story