दुर्घटना: जमुई में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर, दो भाइयों की मौत

जमुई में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर, दो भाइयों की मौत
बिहार के जमुई जिले में सोमवार को एक सड़क हादसा सामने आया है। यहां ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में दो भाइयों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।

जमुई, 12 मई (आईएएनएस)। बिहार के जमुई जिले में सोमवार को एक सड़क हादसा सामने आया है। यहां ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में दो भाइयों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।

मामला जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत पाड़ो इलाके का है। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह बाइक पर सवार तीन युवक किसी काम से जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से उनकी सीधी टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि सड़क हादसे में सौरव कुमार और गोलू यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रिंस कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही दोनों भाइयों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस अधिकारी राजकुमार पासवान ने बताया कि यह हादसा पाड़ो इलाके में हुआ है। ट्रैक्टर और बाइक में टक्कर हुई थी, जिसमें एक घायल हुआ है, जबकि दो लोगों की मौत हो गई है।

तीनों भाई लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के बासमता गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। घायल का इलाज जमुई के सदर अस्पताल में जारी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

इससे पहले, 10 मई को बिहार के जहानाबाद में हुए एक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी और अन्य 9 गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

वहीं, 5 मई को बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी। यह हादसा चांदपुरा थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर हुआ था।

मृतकों की पहचान सोनू कुमार (22), राजीव कुमार (24) और रंजन कुमार (20) के रूप में हुई थी। तीनों चांदपुरा गांव के निवासी और आपस में चचेरे भाई थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 May 2025 10:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story