राष्ट्रीय: बिहार सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा, एयरपोर्ट पर दिलीप जायसवाल, तेजस्वी ने दी श्रद्धांजलि

पटना, 12 मई (आईएएनएस)। जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में देश की रक्षा करते हुए अपना बलिदान देने वाले बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर सोमवार को पटना लाया गया। जहां उनके पार्थिव शरीर पर कई दिग्गजों ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
बिहार के छपरा जिले के बहादुर जवान मोहम्मद इम्तियाज का शव इंडिगो के विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचा। जैसे ही उनका पार्थिव शरीर पटना पहुंचा, शोक की लहर दौड़ गई। इस मौके पर पटना एयरपोर्ट पर मंत्री श्रवण कुमार, नितिन नवीन, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मौजूद रहे और उन्होंने शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, "शहीद मोहम्मद इम्तियाज को पूरा देश नमन कर रहा है। उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी। पूरा बिहार और देश उनके परिवार के साथ खड़ा है।"
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि जिस तरह आज गमगीन माहौल है और देश ने एक जवान को खोया है, पाकिस्तान को ईश्वर कभी माफ नहीं करेगा। पाकिस्तान के नापाक इरादे और आतंकियों को पालने, उसे पनाह देने के कारण ही हमारे देश का वीर जवान शहीद हो गया। देश इस शहीद जवान की शहादत को नहीं भूलेगा। सभी लोग दलगत भावना से ऊपर उठकर इस शहादत को याद कर रहे हैं। वीर जवान के परिवार के साथ हम खड़े हैं।
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि छपरा के इस लाल की शहादत को नमन करता हूं। हम पूरे बिहार के लोग संवेदना व्यक्त करते हैं। पटना एयरपोर्ट पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में प्रशासनिक अधिकारी और बीएसएफ के कई अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शनिवार को पाकिस्तान की गोलाबारी में बीएसएफ के जवान मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए थे। बिहार के लाल सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज ने सीमा पर आतंकवादियों के छक्के छुड़ा दिए थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 May 2025 1:51 PM IST