राजनीति: बुद्ध जयंती पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान महाबोधि मंदिर पहुंचे, की पूजा अर्चना

12 मई (आईएएनएस)। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर बोधगया पहुंचे और महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना की। भगवान बुद्ध की 2569वीं जयंती पर महाबोधि मंदिर परिसर में बीटीएमसी और जिला प्रशासन द्वारा विशेष आयोजन किया गया। बुद्ध जयंती के मौके पर हजारों श्रद्धालु भगवान बुद्ध की ज्ञान भूमि पहुंचकर दर्शन और पूजा अर्चना कर रहे हैं। इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिसमें देश-विदेश के हजारों बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए।
इस दौरान 80 फीट स्थित विशाल बुद्ध मूर्ति से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें विश्व के कई देशों के हजारों की संख्या में बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए। यह शोभायात्रा विभिन्न सड़क मार्ग से होकर विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर तक पहुंची, जिसके बाद श्रद्धालुओं ने महाबोधि मंदिर के प्रांगण में पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे ध्यान लगाया। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे, जहां बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी के लोगों ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। राज्यपाल ने महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध के दर्शन भी किए और बोधिवृक्ष की छांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सभी धर्मों का देश है। मैं स्वयं मुस्लिम समाज से आता हूं लेकिन मंदिर, चर्च यहां तक कि हर तरह के कार्यक्रमों में शामिल होता हूं। भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त कर पूरी दुनिया को मध्यम मार्ग का रास्ता बताया था। प्रत्येक व्यक्ति को भगवान बुद्ध के बताए गए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए, तभी विश्व में शांति आ सकती है।
इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भगवान बुद्ध की जयंती के अवसर पर पटना में बुद्ध स्मृति पार्क में आयोजित विशेष कार्यक्रम में भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री को बौद्ध भंते द्वारा बुद्ध स्मृति पार्क में स्थापित भगवान बुद्ध की प्रतिमा, बोधगया के बोधिवृक्ष, आनंद बोधि वृक्ष तथा श्रीलंका के अनुराधापुरम से लाए गए बोधि वृक्ष की पूजा अर्चना कराई गई। मुख्यमंत्री ने बुद्ध स्मृति पार्क स्थित पाटलिपुत्र करुणा स्तूप में भगवान बुद्ध की पवित्र अस्थि अवशेषों की पूजा अर्चना की, परिक्रमा की और ध्यान किया। साथ ही उन्होंने बौद्ध भिक्षुओं के साथ बैठकर विश्व शांति के लिए मंगल कामना की तथा राज्य एवं देश की सुख, समृद्धि एवं अमन चैन की कामना की। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने विपश्यना केंद्र जाकर वहां की सारी व्यवस्थाओं की जानकारी ली और ध्यान भी किया। विपश्यना केंद्र के संचालकों ने विपश्यना केंद्र के निर्माण एवं वहां उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं को लेकर मुख्यमंत्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
--आईएएनएस
एमएनपी/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 May 2025 4:21 PM IST