सुरक्षा: कोई भी देश युद्ध नहीं चाहता, इससे सिर्फ तबाही ही मिलती है मंत्री हरपाल सिंह चीमा

कोई भी देश युद्ध नहीं चाहता, इससे सिर्फ तबाही ही मिलती है  मंत्री हरपाल सिंह चीमा
पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने सोमवार को कहा कि कोई भी देश युद्ध नहीं चाहता है, इसके परिणाम बहुत भयानक होते हैं। इसमें हमें सिर्फ तबाही ही मिलती है।

चंडीगढ़, 12 मई (आईएएनएस)। पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने सोमवार को कहा कि कोई भी देश युद्ध नहीं चाहता है, इसके परिणाम बहुत भयानक होते हैं। इसमें हमें सिर्फ तबाही ही मिलती है।

सीजफायर के फैसले को सराहनीय बताते हुए चीमा ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि दोनों देशों के बीच तनाव कम हुआ है।

उल्लेखनीय है कि रविवार और सोमवार को सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति रही। पाकिस्तान की तरफ से हमले नहीं किए जा रहे हैं।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) जल मुद्दे पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, "पंजाब ने हरियाणा और राजस्थान को उनके हक का पानी पहले ही दे दिया है और वे इसका इस्तेमाल भी कर चुके हैं। हालांकि राष्ट्रीय संकट के समय हमने राजस्थान को अतिरिक्त पानी दिया, जहां हमारी सेना का एक बड़ा हिस्सा काम कर रहा था। उन्होंने पंजाब के लोगों को देशभक्त बताते हुए कहा कि पंजाब के लोगों ने जरूरत के समय सेना का दिल से साथ दिया।"

जीएसटी और कर चोरी के मुद्दे पर हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि पंजाब में करीब 195 फर्जी कंपनियां पंजीकृत थीं, जिनमें से 126 केंद्रीय अधिकार क्षेत्र में थीं। उन्होंने बताया कि ये फर्म फर्जी बिलिंग और गलत तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का दावा करने में लगी हुई थीं। हमने इन सभी 195 फर्मों को ब्लॉक कर दिया है और 76 करोड़ रुपए की आईटीसी फ्रीज कर दी है। इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इनमें से ज्यादातर फर्म केंद्र के अधिकार क्षेत्र में पंजीकृत थीं।

उन्होंने कांग्रेस और भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब हम कार्रवाई कर रहे थे, तो कांग्रेस और भाजपा जैसी कुछ राजनीतिक पार्टियां उत्तेजित दिखीं। शायद इसलिए क्योंकि वे कर चोरी और फर्जी चालान में शामिल लोगों को बचाने की कोशिश कर रही थीं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 May 2025 9:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story