रक्षा: पहलगाम हमले के आतंकियों के जिंदा रहते तक 'ऑपरेशन सिंदूर' पूरा नहीं होगा हुसैन दलवई

पहलगाम हमले के आतंकियों के जिंदा रहते तक ऑपरेशन सिंदूर पूरा नहीं होगा हुसैन दलवई
महाराष्ट्र कांग्रेस के दिग्गज नेता हुसैन दलवई ने सोमवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के आतंकवादी जब तक जिंदा हैं, तब तक ऑपरेशन पूरा नहीं होगा।

मुंबई, 12 मई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र कांग्रेस के दिग्गज नेता हुसैन दलवई ने सोमवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के आतंकवादी जब तक जिंदा हैं, तब तक ऑपरेशन पूरा नहीं होगा।

महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता हुसैन दलवई ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर ठीक है। पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादी कैंप को निशाना बनाया, वहां तक सफलता मिली, लेकिन 22 अप्रैल को जिन आतंकवादियों ने भारत में घुसकर 26 पर्यटकों को निशाना बनाया, वे आतंकवादी कहां गए। उन्हें चुन-चुन कर मारना चाहिए, जो अभी तक नहीं हुआ। मुझे लगता है कि सरकार को इसकी जिम्मेदारी उठानी चाहिए। 'ऑपरेशन सिंदूर' तब तक पूरा नहीं होगा, जब तक उन चार आतंकवादियों को ढेर नहीं किया जाता। आतंकी जिंदा हैं और ऑपरेशन पूरा हो गया है, यह हम नहीं बोल सकते हैं।"

मस्जिद और मदरसों को निशाना बनाने वाले पाकिस्तान के दावे को नकारते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, "हमारे लोग ऐसा नहीं सोच सकते। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी अड्डों को निशाना बनाया है। किसी भी मस्जिद को निशाना नहीं बनाया गया। पाकिस्तान ऐसे बयान जानबूझकर भारत के मुसलमानों को उकसाने के लिए देती है, लेकिन यहां का मुसलमान पूरी तरह से सरकार के साथ है।"

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच डोनाल्ड ट्रंप बीच में कहां से आए। जब इंदिरा गांधी थीं, उस समय भी अमेरिका हस्तक्षेप कर रहा था, लेकिन उन्होंने नहीं सुनी। इंदिरा गांधी दुनिया के बड़े देशों के दबाव में नहीं आईं। ट्रंप के कहने पर नहीं बल्कि पाकिस्तान पर ठीक ढंग से कार्रवाई करने के बाद सीजफायर करना चाहिए था। 'सिंदूर ऑपरेशन' का मकसद पूरा हुआ, ऐसा मुझे नहीं लगता।"

भारतीय आर्मी की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर जारी रहने के बयान पर उन्होंने कहा, "बिल्कुल यह ऑपरेशन जारी रहना चाहिए। पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया, जिसका फायदा हमें उठाना चाहिए। अमेरिका क्या बोलता, उस पर नहीं जाना चाहिए। इंदिरा गांधी ने जैसा काम किया था, वैसा काम करना चाहिए।"

अंत में हुसैन दलवई ने केंद्र सरकार से 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विशेष सत्र बुलाने की मांग की।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 May 2025 11:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story