राजनीति: 'ऑपरेशन सिंदूर' पर सवाल खड़े करना गलत है वारिस पठान

मुंबई, 12 मई (आईएएनएस)। 'ऑपरेशन सिंदूर' पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं की तरफ से की जा रही बयानबाजी पर 'ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन' (एआईएमआईएम) के प्रवक्ता वारिस पठान ने सोमवार को निशाना साधा।
'एआईएमआईएम' प्रवक्ता वारिस पठान ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, "भारतीय सेना पर कोई सवाल खड़ा नहीं कर सकता है और जो लोग 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं, वह गलत हैं। हम सेना के साथ खड़े हैं।"
उन्होंने कहा, "जब पहली बार सर्वदलीय बैठक हुई, तब सभी पार्टियों ने कहा था कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ जो भी कदम उठाएगी, हम सब उसके साथ हैं। हम सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। सेना ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्होंने पाकिस्तान में कई आतंकवादी ठिकानों को खत्म करने का काम किया है। यह बात बिल्कुल सही है, हमने पाकिस्तान की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी है। भारतीय सेना जो कहती है, वही हमारे लिए अंतिम सत्य होता है।"
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, "मैं भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं को सुन रहा था, जिसमें वो कह रहे थे कि पाकिस्तान के साथ युद्ध नहीं था। अगर युद्ध नहीं था, तो युद्ध विराम कैसे हुआ? अच्छी बात होती कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जगह पीएम मोदी सीजफायर की जानकारी देते। शिमला समझौते पर साफ तौर पर कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई तीसरा देश नहीं आ सकता। जब ऐसी बात है, तो डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट क्यों किया?"
पीएम मोदी के देश के नाम संबोधन पर उन्होंने कहा, "अच्छी बात है कि पीएम मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी बताएं कि 'ऑपरेशन सिंदूर' को किस प्रकार से अंजाम दिया गया। सीजफायर को लेकर जो उल्टी-सीधी बातें हो रही हैं, उसके बारे में स्पष्टीकरण दें। वो बताएं कि क्या ट्रंप ने इस बात की गारंटी ली है कि पाकिस्तान अब अपने यहां आतंकवाद को पनाह नहीं देगा? कई जवाब हैं, जो हम चाहते हैं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 May 2025 11:43 PM IST