रक्षा: इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस सिस्टम ने भारत की मदद की लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) वीके चतुर्वेदी

इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस सिस्टम ने भारत की मदद की  लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) वीके चतुर्वेदी
पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ भारतीय सेना की तरफ से चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' की देशभर में तारीफ हो रही है। लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) वी.के. चतुर्वेदी ने सोमवार भारत की मजबूत सैन्य कार्रवाई की तारीफ की।

नोएडा, 12 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ भारतीय सेना की तरफ से चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' की देशभर में तारीफ हो रही है। लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) वी.के. चतुर्वेदी ने सोमवार भारत की मजबूत सैन्य कार्रवाई की तारीफ की।

पूर्व सैन्य अधिकारी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, "एक बहुत ही प्रभावशाली और पूरी मिलिट्री स्टाइल में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई और बहुत स्पष्टता के साथ सेना की सफलता को बताया गया कि किस तरह से भारतीय सेनाएं पूरी तरह से तैयार हैं। पिछले चार दिनों में भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान को गर्त में पहुंचा दिया है। उनके एयर डिफेंस सिस्टम, रडार, फाइटर जेट को भी हमने हिट किया। नेवी साइलेंट सर्विस कहलाती है, लेकिन उसने भी अपनी बहुत बड़ी भूमिका निभाई। इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस सिस्टम ने भारत की काफी मदद की।"

उन्होंने कहा, "मल्टीलेयर एयर डिफेंस सिस्टम बनाया गया, जिसमें कुछ पुराने वेपन सिस्टम भी शामिल थे। पाकिस्तान को एक चेतावनी दी गई कि अगर उसने किसी प्रकार से गलत हरकत की, तो उसका कठोर जवाब दिया जाएगा। हमारे डीजीएमओ ने बीएसएफ के साथ समन्वय का भी जिक्र किया। ऐसे में सीमा सुरक्षा बल ने भारतीय सशस्त्र बलों के साथ मिलकर मजबूती से काम किया है।"

दरअसल, भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है। भारतीय सेना ने सोमवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

इस दौरान सेना ने स्पष्ट किया कि भारत की लड़ाई हमेशा पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादियों और उनके ढांचे के खिलाफ रही है और आगे भी इसी दिशा में जारी रहेगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना ने पाकिस्तानी मिराज विमान के मलबे और पीएल-15 एयर-टू-एयर मिसाइल के अवशेषों की क्लिप भी दिखाई।

वहीं, शाम आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा। उन्होंने साफ किया कि पाकिस्तान से बात सिर्फ पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) और आतंक पर होगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यह भी बताना चाहूंगा कि हमारी घोषित नीति स्पष्ट रही है। अगर पाकिस्तान से बातचीत होगी तो वह सिर्फ आतंकवाद के बारे में होगी, अगर पाकिस्तान से बातचीत होगी तो वह सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के बारे में होगी।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 May 2025 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story