राजनीति: संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की बजाय सशस्त्र बलों पर विश्वास करे विपक्ष शाहनवाज हुसैन

नई दिल्ली, 13 मई (आईएएनएस)। भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद संसद का विशेष सत्र बुलाने की विपक्ष की मांग की आलोचना की। उन्होंने विपक्षी दलों पर देश के सशस्त्र बलों पर भरोसा न करने और "गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार" का आरोप लगाया।
शाहनवाज हुसैन ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "कांग्रेस पार्टी गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार कर रही है। चाहे वे कांग्रेस के नेता हों या 'आप' के संजय सिंह या विपक्ष के अन्य नेता, हम उनसे सिर्फ एक बात पूछते हैं कि उन्हें भारतीय सेना पर भरोसा है या नहीं?"
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जब भारतीय सेना और सैन्य डीजीएमओ ने स्पष्ट रूप से पुष्टि कर दी है कि भारत ने पाकिस्तानी क्षेत्र में प्रवेश किया है और भारी नुकसान पहुंचाया है, तो राजनीतिक संदेह के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा, "डीजीएमओ ने कहा कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने गंभीर नुकसान झेलने के बाद संघर्ष विराम की अपील की। अगर आप उन पर भरोसा नहीं कर सकते, तो आप किस पर भरोसा कर सकते हैं?"
भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन की सराहना करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान हमारी सीमाओं पर हमला करने के लिए तैयार था, लेकिन हमने सीधे उनके सीने पर वार किया। हमारी थल सेना, नौसेना और वायुसेना ने पाकिस्तान के अहंकार को कुचल दिया है।"
उन्होंने पाकिस्तान की परमाणु धमकियों पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया की तारीफ करते हुए कहा, "पीएम मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा कि परमाणु ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बहुत लंबे समय तक पाकिस्तान ने दुनिया को डराने के लिए अपने परमाणु दर्जे का इस्तेमाल किया, वह युग खत्म हो गया है।"
-आईएएनएस
एससीएच/एकेजे
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 May 2025 5:26 PM IST