सुरक्षा: भारत की सेना पर देश को गर्व मुख्यमंत्री नायब सैनी

पंचकुला, 13 मई (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 13 से 23 मई तक देशभर में 10 दिवसीय तिरंगा यात्रा की योजना बनाई है, जिसका उद्देश्य 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता का जश्न मनाना और आतंकवाद के खिलाफ देश की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करना है। हरियाणा के पंचकुला में मंगलवार को 'तिरंगा यात्रा' निकाली गई।
इस यात्रा में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत कई कैबिनेट मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे। बड़ी संख्या में आम लोग भी शामिल हुए।
इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि देश के जांबाज नौजवानों को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं, जिन्होंने इस भारत भूमि की रक्षा में अपने आपको कुर्बान किया है। आज पूरे देश के लिए आत्मसम्मान, गौरव और शौर्य का दिन है। हमारी सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है।
उन्होंने कहा कि सेना ने जो पराक्रम दिखाया है, उसको सलाम करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने यह संदेश दिया है कि यह आतंकवाद का समय नहीं है। प्रधानमंत्री का स्पष्ट संदेश पूरी दुनिया ने सुना कि भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है, यही नए भारत का आत्मविश्वास है।
उन्होंने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के माध्यम से भारत ने युद्ध की परिभाषा बदल दी है। प्रधानमंत्री ने ऐसा संदेश दिया जो अमेरिका और चीन तक गूंज उठा। यह प्रधानमंत्री का नया भारत है, यह सशक्त भारत है।
वहीं, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि आज गर्व का दिन है, हमारी सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए आतंक के संगठन को करारा जवाब दिया है। इस यात्रा में शामिल लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है।
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत सरकार ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया। इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए और पाकिस्तान के कई एयरबेस तबाह कर दिए गए।
इस कार्रवाई से पाकिस्तान को भारी सैन्य और आर्थिक नुकसान हुआ। इस सैन्य कार्रवाई की सफलता पर भाजपा ने देशव्यापी तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 May 2025 6:02 PM IST