राजनीति: भारत किसी के हस्तक्षेप से झुकने वाला नहीं विजय चौधरी

पटना, 13 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में आतंकवाद और पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के खिलाफ कोई भी आतंकी हमला हुआ तो उसका माकूल जवाब दिया जाएगा। साथ ही भारत कोई न्यूक्लियर ब्लैकमेल भी नहीं सहेगा। पीएम मोदी के संबोधन के बाद बयानों का सिलसिला जारी है।
इसी बीच, बिहार के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भारत के प्रत्युत्तर को प्रशंसनीय बताया है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पहलगाम की नृशंस आतंकी घटना एवं उसके प्रत्युत्तर में भारतीय सेना के सफल 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए आतंकवाद एवं कश्मीर के संबंध में जो 'न्यू नार्मल' सिद्धांत एवं नीति को रेखांकित किया है, वह प्रशंसनीय है।
उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी को बधाई दी और बिहार के लोगों की ओर से आभार जताया।
उन्होंने कहा कि यह नीति देश के स्वाभिमान को ऊंचा उठाने वाली है। भारत की जनता की भावनाओं के अनुरूप है और नए भारत में जो लोगों की आकांक्षा बढ़ी है, यह उसका प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने साफ घोषणा की है कि कोई आतंकवादी गतिविधि युद्ध की श्रेणी में मानी जाएगी तथा आगे कोई भी बात सिर्फ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर होगी, इस बात का स्पष्ट संदेश है। अब आतंकवाद एवं पीओके पर किसी बातचीत के लिए भारत की यही नई सामान्य (न्यू नार्मल) नीति होगी।
बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आगे कहा, "पीएम मोदी ने यह कहकर कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी सिर्फ स्थगित हुआ है, यानी यह स्थायी युद्ध विराम नहीं है। प्रधानमंत्री ने दुनिया को बता दिया है कि भारत अपनी नीतियों, हितों एवं स्वाभिमान के विरुद्ध किसी के हस्तक्षेप अथवा धौंस से झुकने वाला नहीं है।"
उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री का साहसिक नेतृत्व है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के पहले जो लक्ष्य निर्धारित किया गया था, उसके पूरा होने के बाद ही किसी प्रकार की बातचीत हुई और पाकिस्तान के प्रस्ताव को भारत ने स्वीकार किया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान को लेकर शुरू हुई राजनीति पर उन्होंने कहा कि श्रेय लेने की भले कोई भी कोशिश करे, लेकिन यह युद्ध विराम तब हुआ है, जब पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत से बात की।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 May 2025 6:55 PM IST