राष्ट्रीय: गौतमबुद्धनगर सोशल मीडिया का संभल कर उपयोग करें, पुलिस कर सकती है कार्रवाई

गौतमबुद्धनगर, 13 मई (आईएएनएस)। सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग और उसके दुष्प्रभावों को ध्यान में रखते हुए, गौतमबुद्धनगर पुलिस ने लोगों को सतर्क और जागरूक करने की दिशा में एक अहम पहल की है।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन और साइबर क्राइम पुलिस उपायुक्त प्रीति यादव के पर्यवेक्षण में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस द्वारा जारी परामर्श में लोगों से अपील की गई है कि वे सोशल मीडिया का उपयोग सोच-समझकर करें और कुछ जरूरी सावधानियों का विशेष ध्यान रखें, जिनमें असत्य या अपुष्ट जानकारी साझा करने से बचने की सलाह दी गई है।
कहा गया है कि किसी भी खबर, वीडियो या फोटो को शेयर करने से पहले उसकी सत्यता की जांच जरूर करें। झूठी या अफवाह भरी जानकारियों से समाज में भ्रम और भय फैल सकता है।
भड़काऊ या नफरत फैलाने वाली पोस्ट न करें। किसी धर्म, जाति या समुदाय के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणियां या पोस्ट न करें। ऐसे कृत्य सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
देश की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक न करें। सेना या सुरक्षा बलों की गतिविधियों से संबंधित संवेदनशील सूचनाएं सोशल मीडिया पर साझा करना राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है। केवल आधिकारिक और सरकारी स्रोतों पर ही भरोसा करें।
खबरों के लिए सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समाचार एजेंसियों अथवा रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक सूचनाओं को ही आधार बनाएं। किसी भी भावना में बहकर प्रतिक्रिया न दें। संवेदनशील परिस्थितियों में संयम बनाए रखें और किसी भी पोस्ट या टिप्पणी से पहले सोच-विचार अवश्य करें। देश की एकता और अखंडता का सम्मान करें।
सोशल मीडिया पर साझा किया गया प्रत्येक संदेश देशहित में होना चाहिए, विघटनकारी ताकतों को बढ़ावा देने वाला नहीं। कहा गया है कि सोशल मीडिया की रिपोर्टिंग सुविधा का इस्तेमाल करें। यदि किसी प्रकार की झूठी, भ्रामक या भड़काऊ सामग्री सामने आए तो उसकी रिपोर्ट अवश्य करें।
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि उपरोक्त नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
--आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 May 2025 7:46 PM IST