अंतरराष्ट्रीय: शी चिनफिंग ने चीन-सीईएलएसी मंच के चौथे मंत्री स्तरीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भाषण दिया

बीजिंग, 13 मई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने राजधानी पेइचिंग स्थित राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में चीन-लैटिन अमेरिकी और कैरेबियाई देशों के समुदाय के मंच के अधीनस्थ चौथे मंत्री स्तरीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भाषण दिया।
इस मौके पर शी चिनफिंग ने घोषणा की कि चीन सीईएलएसी के साथ पांच परियोजनाएं शुरू करेगा, ताकि विकास व पुनरुत्थान कर चीन-सीईएलएसी साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण किया जा सके।
शी चिनफिंग ने कहा कि अब दुनिया में सदी का परिवर्तन तेज हो रहा है और व्यापक जोखिम आपस में जुड़े हुए हैं। विभिन्न देशों को एकजुट होकर सहयोग करने से विश्व शांति व स्थिरता बनाए रखने और विश्व विकास व समृद्धि बढ़ाने की आवश्यकता है। टैरिफ युद्ध और व्यापारिक युद्ध का कोई विजेता नहीं है। चीन और लैटिन अमेरिकी व कैरेबियाई देश 'वैश्विक दक्षिण' के महत्वपूर्ण सदस्य हैं। स्वतंत्रता हमारी गौरवशाली परंपरा है। विकास और पुनरुत्थान हमारा प्राकृतिक अधिकार है और निष्पक्षता व न्याय हमारा साझा लक्ष्य है। चीन सीईएलएसी के साथ पांच परियोजनाएं शुरू करना चाहता है।
पहली है एकता परियोजना। दोनों पक्ष लगातार एक-दूसरे के मूल हितों और बड़ी चिंता वाले मुद्दों पर आपसी समर्थन जारी रखेंगे, संयुक्त राष्ट्र संघ से केंद्रित विश्व प्रणाली और अंतर्राष्ट्रीय कानून के आधार पर विश्व व्यवस्था की दृढ़ रक्षा करेंगे और अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों में आम आवाज़ सुनाएंगे।
दूसरी है विकास परियोजना। दोनों पक्ष एक साथ विश्व विकास पहल का कार्यान्वयन करेंगे, बहुपक्षीय व्यापारिक व्यवस्था की रक्षा करेंगे, वैश्विक औद्योगिक व आपूर्ति श्रृंखला की स्थिरता बनाए रखेंगे और खुले व सहयोगात्मक अंतर्राष्ट्रीय वातावरण कायम रखेंगे।
तीसरी है सभ्यता परियोजना। दोनों पक्ष एक साथ विश्व सभ्यता पहल का कार्यान्वयन करेंगे। दोनों पक्ष समानता, आपसी सीख, संवाद और सहिष्णुता की सभ्यता विचारधारा स्थापित करेंगे और शांति, विकास, निष्पक्षता, न्याय, लोकतंत्र और स्वतंत्रता के मानव जाति के लिए समान मूल्य का विकास करेंगे।
चौथी है शांति परियोजना। दोनों पक्ष एक साथ विश्व सुरक्षा पहल का कार्यान्वयन करेंगे और आपदा प्रबंधन, साइबर सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी, भ्रष्टाचार विरोधी, मादक पदार्थ नियंत्रण व अंतर्राष्ट्रीय संगठित अपराध से मुकाबले में सहयोग मजबूत करेंगे।
पांचवीं है नागरिक परियोजना। आने वाले तीन सालों में चीन सीईएलएसी को चीनी भाषा की शिक्षा प्राप्त करने में समर्थन देगा और पांच सीईएलएसी देशों के लिए वीज़ा-मुक्त नीति लागू करेगा।
अंत में शी चिनफिंग ने कहा कि चाहे अंतर्राष्ट्रीय स्थिति में कितना भी बड़ा परिवर्तन क्यों न आया हो, चीन हमेशा लैटिन अमेरिकी और कैरेबियाई देशों का अच्छा दोस्त और अच्छा साझेदार है। चीन सीईएलएसी के साथ साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण का नया अध्याय जोड़ना चाहता है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 May 2025 9:25 PM IST