अपराध: पाकिस्तान के समर्थन में युवक ने डाली पोस्ट, बरेली पुलिस ने सिखाया देशभक्ति का पाठ

पाकिस्तान के समर्थन में युवक ने डाली पोस्ट, बरेली पुलिस ने सिखाया देशभक्ति का पाठ
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक को पाकिस्तान के समर्थन में वीडियो पोस्ट करना भारी पड़ गया। बरेली पुलिस ने पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है।

बरेली, 14 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक को पाकिस्तान के समर्थन में वीडियो पोस्ट करना भारी पड़ गया। बरेली पुलिस ने पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है।

मामला बरेली के थाना फरीदपुर क्षेत्र के मेहतरपुर तिजासिंह का है। बताया जा रहा है कि फखरुद्दीन उर्फ डंपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तानी झंडे के साथ पाकिस्तान आर्मी का वीडियो शेयर किया था। इस मामले में उसकी शिकायत की गई और बरेली पुलिस ने फखरुद्दीन को गिरफ्तार करते हुए उसे देशभक्ति का पाठ भी सिखाया।

फखरुद्दीन का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वह ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘भारत माता की जय’ तथा ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ बोलता हुआ नजर आ रहा है।

एसपी साउथ बरेली अंशिका वर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "12 मई 2025 को थाना फरीदपुर निवासी फखरुद्दीन ने अपनी फेसबुक आईडी पर कुछ देश विरोधी पोस्ट की थीं। इसके बाद सोशल मीडिया सेल ने संज्ञान लिया और थाना फरीदपुर में अपराध संख्या 351/25 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने फखरुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।"

बता दें कि गोरक्षक सत्यम गौड़ ने आरोपी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। उन्होंने इस मामले में पुलिस को स्क्रीनशॉट भी उपलब्ध कराए थे।

शिकायत होने के बाद पुलिस ने फखरुद्दीन उर्फ डंपी को गिरफ्तार कर लिया। तहरीर में कहा गया है कि आरोपी ने फेसबुक आईडी से पोस्ट किया। इसके द्वारा किए गए पोस्ट में एक युवक पाकिस्तानी झंडा लहराकर खुशी मना रहा है। एक अन्य पोस्ट में पाकिस्तान की सेना के जवान पाकिस्तानी झंडे के साथ नाच रहे हैं और झूमते हुए खुशी के साथ गाने गा रहे हैं।

कट्टरपंथी फखरुद्दीन उर्फ डंपी द्वारा हाथ का इशारा करके खुशी का इजहार करते हुए अपने आईडी से शेयर किया गया है। उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा कि संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाली भ्रामक पोस्ट शेयर की गई है। अभियुक्त फखरुद्दीन उर्फ डंपी उपरोक्त के इस कृत्य से दूसरे वर्ग समुदाय को भड़काकर अपराध कारित कराने के उद्देश्य से किया गया है, जिससे आपसी सौहार्द, घृणा और वैमनस्यता की भावनाएं पैदा हुई हैं।

इससे पहले, क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि एक युवक ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के झंडे और कुछ गीत डालकर माहौल खराब करने की कोशिश की थी। इस मामले में शिकायत मिली थी। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 May 2025 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story