राजनीति: 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर गर्व, कर्नल सोफिया पर टिप्पणी करने वाले देशद्रोही सपकाल

मुंबई, 14 मई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने भाजपा नेता द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा की।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बुधवार को बात करते हुए सपकाल ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' की कामयाबी के बाद जो प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, उसमें दो महिला अफसरों ने देश की विजय और ऑपरेशन की जानकारी साझा की, वह गर्व का विषय है।
उन्होंने इसे राष्ट्रीय भावना से प्रेरित और एक जिम्मेदार राष्ट्रीय भूमिका बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे में उन पर टिप्पणी करना न केवल नैतिक रूप से बल्कि राजनीतिक और कानूनी रूप से भी पूरी तरह गलत है।
उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसी महिलाओं की राष्ट्रभक्ति भरे वक्तव्यों पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करते हैं, वे राष्ट्रविरोधी और देशद्रोही हैं। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डाला जाना चाहिए।
सपकाल ने भाजपा द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के उपलक्ष्य में निकाली गई 'तिरंगा यात्रा' पर भी टिप्पणी की।
उन्होंने कहा कि यह देखकर अच्छा लगता है कि अब वे लोग तिरंगा लेकर चल रहे हैं, जिन्हें पहले तिरंगे से आपत्ति थी। उन्होंने याद दिलाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुख्यालय में 2002 तक तिरंगा नहीं फहराया जाता था। ऐसे में आज वही विचारधारा के लोग कंधे पर तिरंगा लेकर निकल रहे हैं, तो उन्हें बधाई देना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में 'तिरंगा रैली' निकालेगी।
पाकिस्तान से बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ की वतन वापसी पर सपकाल ने कहा कि शिमला समझौते के तहत यह तय किया गया था कि दोनों देशों के जो लोग एक-दूसरे की गिरफ्त में होते हैं, उन्हें वापस भेजा जाएगा। यह सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि यह वापसी उसी समझौते के तहत हुई है या नहीं।
सीजफायर को लेकर उठ रहे सवालों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह गंभीर विषय है और सरकार को इस पर बात करनी चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 May 2025 9:14 PM IST