राजनीति: कोलकाता में भाजपा विधायक दल ने बैठक कर प्रधानमंत्री को दी बधाई

कोलकाता में भाजपा विधायक दल ने बैठक कर प्रधानमंत्री को दी बधाई
कोलकाता में बुधवार को पश्चिम बंगाल के भाजपा विधायकों की बैठक हुई। भाजपा की आसनसोल दक्षिण से विधानसभा सदस्य अग्निमित्रा पॉल ने बताया कि भाजपा के सभी विधायकों की सुवेंदु अधिकारी के नेतृत्व में बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री और भारतीय सेना को धन्‍यवाद दिया गया।

कोलकाता , 14 मई (आईएएनएस)। कोलकाता में बुधवार को पश्चिम बंगाल के भाजपा विधायकों की बैठक हुई। भाजपा की आसनसोल दक्षिण से विधानसभा सदस्य अग्निमित्रा पॉल ने बताया कि भाजपा के सभी विधायकों की सुवेंदु अधिकारी के नेतृत्व में बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री और भारतीय सेना को धन्‍यवाद दिया गया।

भाजपा विधायकों की बैठक के दौरान सारी महिला विधायकों ने रेजोल्यूशन पास किए गए। रेजोल्यूशन में एक लाइन था कि 'मोदी है तो मुमकिन है'।

उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों और 26 माताओं और बहनों के सिंदूर का बदला पाकिस्‍तान से ले लिया है। भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान में जैश और लश्‍कर-ए-तैयबा के मुख्‍यालय को तबाह कर दिया है।

भाजपा की आसनसोल दक्षिण से विधानसभा सदस्य अग्निमित्रा पॉल ने बताया कि कुछ दिन पहले हुई बैठक में पश्चिम बंगाल भाजपा इंचार्ज सुनील बंसल ने कहा था कि हमारे परिषदीय दल से बधाई प्रस्ताव लाना चाहिए। इसके बाद ही इस बैठक को बुलाया गया है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ की वतन वापसी पर उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्‍व में यह संभव हो पाया है। जवान की वतन वापसी इसलिए संभव हो पाई है, क्‍योंकि मोदी है तो मुमकिन है। प्रधानमंत्री हमारे अभिभावक उनके ऊपर विश्वास रखिए। उन्‍होंने जवान की वापसी के लिए प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बहुत धन्‍यवाद दिया।

अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि पीएम मोदी के रहते देशवासियों को कुछ नहीं होगा। 140 करोड़ देशवासियों पर अगर खरोंच भी आई तो प्रधानमंत्री मोदी इसका बदला जरूर लेंगे।

बता दें कि बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ की बुधवार को पाकिस्तान से वतन वापसी हुई है। पूर्णम कुमार की भारत में वापसी से देशभर में खुशी का माहौल है। जवान के परिजनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की। जवान पूर्णम कुमार शॉ की पत्नी रजनी शॉ ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उनके पति ने उन्हें वीडियो कॉल किया है। वह शारीरिक रूप से एकदम फिट हैं और जल्द घर आएंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 May 2025 9:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story