सुरक्षा: सेना के मनोबल बढ़ाने के लिए टीएमसी की अभिनंदन यात्रा स्वागत योग्य समिक भट्टाचार्य

सेना के मनोबल बढ़ाने के लिए टीएमसी की अभिनंदन यात्रा स्वागत योग्य समिक भट्टाचार्य
भाजपा नेता शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में तिरंगा यात्रा निकालने जा रहे हैं। वहीं, टीएमसी शनिवार और रविवार को हर ब्लॉक और वार्ड में सेना के प्रति अभिनंदन यात्रा निकालेगी। इस पर भाजपा नेता और राज्य सभा सांसद समिक भट्टाचार्य ने कहा कि भारतीय सेना के मनोबल बढ़ाने के लिए अगर कोई पार्टी अभिनंदन यात्रा निकालती है, तो यह स्वागत के योग्य है।

कोलकाता, 14 मई (आईएएनएस)। भाजपा नेता शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में तिरंगा यात्रा निकालने जा रहे हैं। वहीं, टीएमसी शनिवार और रविवार को हर ब्लॉक और वार्ड में सेना के प्रति अभिनंदन यात्रा निकालेगी। इस पर भाजपा नेता और राज्य सभा सांसद समिक भट्टाचार्य ने कहा कि भारतीय सेना के मनोबल बढ़ाने के लिए अगर कोई पार्टी अभिनंदन यात्रा निकालती है, तो यह स्वागत के योग्य है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान भाजपा नेता व राज्य सभा सांसद समिक भट्टाचार्य ने कहा कि सेना के सम्मान में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री से यही आग्रह करना चाहता हूं कि यात्रा में किसी भाजपा के कार्यकर्ता या जो इस सरकार की आलोचना करते हैं, उनके घर पर हमला न हो।

बता दें कि 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता और पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के शौर्य को लेकर भाजपा पूरे देश में 10 दिवसीय तिरंगा यात्रा निकाल रही है।

अमेरिकी युद्ध विशेषज्ञ जॉन स्पेंसर की प्रतिक्रिया पर सांसद समिक भट्टाचार्य ने कहा कि अमेरिकी रक्षा विशेषज्ञ नहीं, बल्कि पूरी दुनिया ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत की तारीफ कर रही है। ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है।

उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी नागरिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। भारतीय सेना ने आतंक के कई ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इसकी प्रशंसा पूरी दुनिया कर रही है।

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना का एयर डिफेंस सिस्टम बहुत मजबूत है। भारतीय मिसाइल की जो क्षमता है, उसे पूरी दुनिया ने देखा।

सांसद समिक भट्टाचार्य ने कहा कि भारत आने वाले समय में हथियारों का बड़ा बाजार बनने वाला है। यह भारत की बुनियादी अर्थव्यवस्था को और समृद्ध करेगा। यह देश और देशवासियों के लिए गर्व का विषय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर होने की तरफ अग्रसर है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 May 2025 11:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story