सुरक्षा: 'महिलाओं और सेना का अपमान इंडी गठबंधन की पहचान बन गया है' शहजाद पूनावाला

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव के विंग कमांडर व्‍योमिका सिंह के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने गुरुवार को कहा कि महिलाओं और सेना का अपमान यही 'इंडिया' ब्लॉक, खासकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी की पहचान बन गया है।

नई दिल्ली, 15 मई (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव के विंग कमांडर व्‍योमिका सिंह के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने गुरुवार को कहा कि महिलाओं और सेना का अपमान यही 'इंडिया' ब्लॉक, खासकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी की पहचान बन गया है।

भाजपा प्रवक्‍ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "यह समाजवादी पार्टी और इंडी गठबंधन की मानसिकता को दर्शाता है। ये वही लोग हैं जो सेना को सड़क का गुंडा कहते हैं। इंडी गठबंधन सेना के बीच में बंटवारा लाने का काम कर रही है। जातिसूचक शब्‍दों से ये लोग महिलाओं और सेना का मनोबल गिराने का काम कर रहे हैं।"

उन्‍होंने कहा कि यह वही रामगोपाल यादव हैं जिन्‍होंने कहा था कि पुलवामा में हमला भारत के सुरक्षा बलों ने वोट के लिए करवाया था। ये वही लोग हैं जो सर्जिकल स्‍टाइक को खून की दलाली कहते हैं। ये वही लोग हैं जो बालाकोट हमले के लिए सबूत मांगते हैं, जैसा चरणजीत सिंह चन्‍नी ने किया। 'ऑपरेशन सिंदूर' के नाम पर आपत्ति होती है और हमले का सबूत मांगते हैं।

उन्‍होंने कहा कि 26/11 के मुंबई हमले के बाद कांग्रेस ने कोई कार्रवाई नहीं की, सेना के हाथ बांधकर रखे। सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' में पाकिस्‍तान और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है और नया नॉर्मल तय किया है।

वहीं, हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने रामगोपाल यादव की भारतीय सेना पर की गई टिप्पणी को दुर्भाग्‍यपूर्ण बताया। उन्‍होंने कहा कि इस देश की सीमाओं की रक्षा के लिए जिन्‍होंने अपना सब कुछ न्‍यौछावर कर दिया, आज उनके बारे में इस प्रकार से टिप्‍पणी की जा रही है। पहले भाजपा के मंत्री और अब सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने सेना के लिए अपमानजनक बातें कही हैं। हम ऐसी सेना को सैल्‍यूट करते हैं जिन्‍होंने पाकिस्‍तान को घुटनों पर ला दिया है। पाकिस्‍तान हमेशा से आतंकवाद को पालता रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 May 2025 10:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story