राष्ट्रीय: 'राष्ट्र बड़ा होता है जाति छोटी', रामगोपाल यादव के बयान पर संजय निषाद का पलटवार

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर जाति सूचक बयान दिया था। उत्तरप्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने उनकी आलोचना की है।

लखनऊ, 16 मई (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर जाति सूचक बयान दिया था। उत्तरप्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने उनकी आलोचना की है।

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव की विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर दिए बयान की आलोचना की और सेना को जाति-धर्म से ऊपर बताया है। आईएएनएस से बातचीत करते हुए संजय निषाद ने कहा, "राष्ट्र के नाम पर सभी जाति, सभी धर्म और वर्ग एक हैं। राष्ट्र प्रधान होता है, जाति छोटी होती है। हमारी सरकार ने सभी को समान भाव से देखा है। समाजवादी पार्टी जब भी सत्ता में आती है, तो दलितों के खिलाफ अत्याचार करती है और जब सत्ता से बाहर होती है, तो दलितों की बात करती है। यह उनकी परिपाटी रही है। यह उचित नहीं है। इससे बचना चाहिए।"

संजय निषाद ने आगे कहा, "मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहूंगा। उनके समय में सभी जाति और सभी धर्म के लोगों को समान अधिकार और सम्मान मिला है।"

कांग्रेस पार्टी के विधायक द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' का सबूत मांगे जाने पर संजय निषाद ने कहा, सेना के किसी भी कार्य का सबूत मांगना राष्ट्रदोह माना जाता है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि इंडिया ब्लॉक बिखर रहा है। अगर यह एकजुट होता है, तो मुझे खुशी होगी। इस पर संजय निषाद ने कहा, "चिदंबरम ने बिल्कुल सही कहा है। इंडिया ब्लॉक में जितने भी दल हैं, वे मजबूरी में एक साथ आए हैं। इनके दिल नहीं मिलते। सभी दल अपने-अपने स्वार्थ के लिए एक साथ हैं। सभी दल कांग्रेस के विरोध में बने थे।"

रामगोपाल यादव ने एक जनसभा के दौरान विंग कमांडर व्योमिका सिंह के लिए जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया था। उन्होंने अन्य अधिकारियों के लिए भी जाति सूचक शब्द कहे थे। सेना पर दिए इस बयान के लिए रामगोपाल यादव की देश में आलोचना हो रही है। भारतीय जनता पार्टी के कई नेता रामगोपाल यादव से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग कर चुके हैं। हालांकि विवाद बढ़ता देख रामगोपाल ने सफाई भी पेश की। उन्होंने कहा कि उनकी पूरी बात सुने बगैर ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सोशल पोस्ट कर दिया। यादव के मुताबिक उनके कहने का मतलब वो नहीं था जो समझा गया।

-- आईएएनएस

पंकज/केआर

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 May 2025 1:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story