राजनीति: कांग्रेस विधायक ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के मांगे सबूत, रविंद्र नेगी बोले- कोथुर मंजुनाथ का बयान शर्मनाक

नई दिल्ली, 16 मई (आईएएनएस)। दिल्ली के पटपड़गंज से भाजपा विधायक रविंद्र नेगी ने कर्नाटक के कांग्रेस विधायक कोथुर मंजुनाथ के 'ऑपरेशन सिंदूर' के सबूत मांगने पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक का बयान शर्मनाक है। आज पूरी दुनिया को पता है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए भारतीय सेना ने अपने शौर्य का परिचय देते हुए पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकियों के ठिकानों को नष्ट किया। जो लोग सेना के पराक्रम के सबूत मांग रहे हैं, ऐसे लोग देश के नागरिक नहीं हैं, जनता को ऐसे विधायक को सबक सिखाना चाहिए।
कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के पहलगाम में धर्म पूछकर मारा या नहीं वाले विवादित बयान पर न्यूज एजेंसी आईएएनएस के साथ बातचीत में भाजपा विधायक रविंद्र नेगी ने कहा, "कांग्रेस की यह पुरानी आदत है। कांग्रेस हमेशा से देश के खिलाफ रही है। जब सभी पर्यटक खुद बयां कर रहे हैं कि धर्म पूछकर हमला किया गया था, यह सबके सामने आ चुका है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भी ये लोग जानबूझकर देश में ऐसा माहौल खड़ा करते हैं, जिससे देश के अंदर विवाद हो।"
कर्नाटक के कांग्रेस विधायक कोथुर मंजुनाथ के द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के सबूत मांगने पर रविंद्र नेगी ने कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए। आज पूरी दुनिया को पता है कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया गया। 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। अंतरराष्ट्रीय मीडिया भी इसे दिखा रही है। उसके बाद भी कांग्रेस विधायक ऐसी बातें करते है इनको शर्म आनी चाहिए। ये लोग देश का हिस्सा नहीं है, जनता को ऐसे विधायक को सबक सिखाना चाहिए।
सपा सांसद रामगोपाल यादव के विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर दिए विवादित बयान पर भाजपा विधायक रविंद्र नेगी ने कहा, "मैं यह कह रहा हूं कि हम सब एक हैं, हम सब इस देश के नागरिक हैं। मैं जो कहना चाहता हूं, वह यह है कि हमें देश के लिए काम करने वाले हर व्यक्ति पर गर्व होना चाहिए, चाहे उसका धर्म या जाति कुछ भी हो। हमें आपत्तिजनक टिप्पणी करके किसी का मनोबल नहीं गिराना चाहिए। आज कर्नल सोफिया कुरैशी जैसी हमारी बहनों ने देश का नाम रोशन किया है और 140 करोड़ भारतीयों को ऐसी बेटी पर गर्व है, जिसने भारत की धरती पर जन्म लिया।"
मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह पर रविंद्र सिंह नेगी ने कहा, "देश की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी, जिस पर सभी को गर्व है, उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की हम कड़ी निंदा करते हैं। हम मानते हैं कि सभी को मर्यादा में रहकर बोलना चाहिए, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने भी इस पर टिप्पणी की है। जो भी संविधान और कानून के तहत कार्रवाई है, वो होनी चाहिए।"
भाजपा विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने कहा, "मेरा मानना है कि हम सभी को सशस्त्र बलों के साहस के प्रति अपना सम्मान बढ़ाना चाहिए। सेना ने जो कुछ हासिल किया है, उसकी प्रशंसा करने के लिए शब्द कम हैं। जब एक सैनिक सीमा पर लड़ता है, तो आप अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं। जब वह सीमा पर आपके हितों के लिए लड़ने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर जाता है और फिर कुछ घटिया राजनेता गैर-जिम्मेदाराना बयान देते हैं, तो इससे सेना के मनोबल गिरता है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 May 2025 3:53 PM IST